रायपुर गॉट टैलेंट में बच्चो में मचाया धमाल : रायपुर गॉट टैलेंट में बच्चों ने मचाई धूम, विनर्स के साथ एल्बम करेगी युवा विंग, आगे बढ़ाने युवा विंग बनवाएगा एल्बम

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 03 मई 2022

रूंगटा स्कूल द्वारा आयोजित रायपुर गॉट टैलेंट प्रतियोगिता में गेस्ट ऑफ ऑनर सीए अमित चिमनानी ने रायपुर की प्रतिभाओं को मंच देने उनके साथ एल्बम करने का ऐलान किया। युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष सीए अमित ने कहा हमारे प्रदेश में प्रतिभाओं की कमी नही है उन्हे मंच देने की जरूरत है उनकी प्रतिभा को आगे ले जाने की जरूरत है रूंगटा स्कूल का यह आयोजन उनकी सफलता की पहली सीढ़ी बनेगा व आगे मंच मिले इसके लिए हम पूरी मदद करेंगे।

 

 

 

आयोजनकर्ता डॉक्टर जवाहर सुरशेट्टी ने पैरेंट्स को बच्चो को प्रोत्साहित करने की बात कही उन्होंने कहा कई बार बच्चा प्रैक्टिस में अच्छा करता है पर परफॉर्म अच्छा नही कर पाता ऐसे में अगर पैरेंट्स उसे प्रोत्साहित नही करेंगे तो उसे ज्यादा निराशा होगी और शायद फिर वो कोशिश करना ही छोड़ दे।

कार्यक्रम के कॉर्डिनेटर समीर वेंश्यानी ने कहा की माता पिता ही बच्चो के भविष्य को तय करते है जो लोग अपने बच्चो को यहां तक लाए और उनके पीछे मेहनत की वो अभिनंदन के पात्र है।पैरेंट्स अगर अपने बच्चो को समय दे तो उनका भविष्य बेहतर हो सकता है।


कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पधारी महिला विंग की अध्यक्ष भावना कुकरेजा ने कहा महिलाएं घर भी संभालती है,आज कल काम भी करने लगी है समाज सेवा के कामों में भी आगे है ऐसे में समाज को आगे ले जाने व बच्चो को दिशा दिखाने उनकी बड़ी भूमिका है।

समीर वेंश्यानी ने बताया कविता पाठ में सनी वाधवा व गायन में सांनवी बजाज प्रथम रहे साथ ही कुनाल पृथ्वानी , निशिता राजपाल ,आरुषि आहूजा ,कनक सोनी,कृष्ण कुकरेजा तान्या कुकरेजा भी पुरुस्कृत हुए।
कार्यक्रम की जजेस योगिता गुरनानी,प्रिया लालवानी,हर्षा पंजवानी व सपना जसूजा रही।

पढ़ें   कलिंगा विश्वविद्यालय ने “टॉपर्स सम्मान समारोह” में मेधावी छात्रों की सराहना की

कार्यक्रम में आयोजक संस्था पूज्य छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत युवा विंग,महिला विंग व विश्व सेवा सिंधु संगम के पदाधिकारियों के साथ VSSS के महासचिव हितिक मोटवानी, राहुल आहूजा दीपक सिन्हा,सौरभ सिंह माजूद रहे।

Share