प्रमोद मिश्रा
सूरजपुर, 06 मई 2022
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन दिनों विधानसभाओं में जाकर लोगों से बात कर सरकारी योजनाओं और योजनाओं से लोगों को मिलने वाले लाभ के बारे में गोठबात कर रहे हैं । इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा ऑन द स्पॉट कार्य मैं लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर भी करवाई देखने को मिल रही है । आज सूरजपुर जिले के आवर्ती चराई एवं गौठान निर्माण में उदासीनता बरतने पर मुख्यमंत्री की बड़ी कार्रवाई देखने की मिली है । मुख्यमंत्री ने डीएफओ समेत तीन को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया है । मुख्यमंत्री ने डीएफओ मनीष कश्यप को किया सस्पेंड, पूर्व प्रभारी डीएफओ बी एस भगत को भी किया सस्पेंड, लापरवाही पर रेंजर पर भी सस्पेंड को कार्रवाई की गई है । गोविंदपुर के ग्रामीणों ने की शिकायत की थी, जिसके बाद यह कार्रवाई देखने को मिली है । राज्य शासन की फ़्लैगशिप परियोजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही हुई है ।