प्रमोद मिश्रा
बलौदाबाजार जिले के सबसे चर्चित अस्पताल चंदा देवी तिवारी अस्पताल में पंडित बंशराज तिवारी जी के 96वें जन्मदिन के मौके पर निःशुल्क रोग निदान शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में बड़ी संख्या में जरूरतमंद मरीज अपना इलाज कराने पहुँचे । अस्पताल के डायरेक्टर डॉ नितिन तिवारी ने बताया कि हमारे बाबूजी स्वर्गीय श्री बंशराज तिवारी जी के जयंती के मौके पर हम 2006 से हर वर्ष के 06 मई को निःशुल्क रोग निदान शिविर का आयोजन करते हैं, जिसमें अभी तक 10 हज़ार से अधिक लोग स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले चुके हैं ।
बलौदाबाजार जिले को नया आयाम देने वाले पंडित बंशराज तिवारी जी की आज जयंती है । बलौदाबाजार की जनता की सेवा के लिए हमेशा आगे रहने वाले बंशराज तिवारी जी के निधन के पश्चात उनके परिवार के लोगों ने यह कार्यभार संभाला है । परिवार के लोग हर वर्ष के 06 मई को पंडित बंशराज तिवारी जी के स्मृति में निःशुल्क रोग निदान शिविर का आयोजन कराया जाता है । 16 साल से अनवरत चलने वाले इस शिविर में अब तक 10 हज़ार से अधिक लोग निःशुल्क रूप से इलाज का लाभ के चुके हैं साथ ही हज़ारों लोगों की भी सर्जरी निःशुल्क रूप से चंदा देवी तिवारी अस्पताल प्रबंधन ने की है । पंडित बंशराज तिवारी जी के सुपुत्र डॉक्टर प्रमोद तिवारी ने बताया कि हमारे पिता जी ने हमेशा लोगों की सेवा निश्वार्थ भाव से की, उनके सपने को आगे बढाने के लिए हम लोग हर वर्ष यह आयोजन कराते हैं ।
चंदा देवी तिवारी अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. नितिन तिवारी ने कहा कि हमारे पूज्य बाबूजी की स्मृति में उनके जन्मदिवस के मौके पर हम ऐसा आयोजन हर वर्ष कराते हैं । हमारा प्रयास रहता है कि हर वर्ष जरूरतमंदों को निःशुल्क रूप से इलाज मिलता है । इस शिविर में इलाज के साथ दवाइयां भी मुफ्त में मरीजों को दी जाती है ।
विहिप के जिलाध्यक्ष और पंडित बंशराज तिवारी जी के पोते अभिषेक तिवारी ने बताया कि हमारा प्रयास है कि जो काम हमारे दादा जी ने किया है उसी काम को आगे बढ़ाएं इसलिए हमारे द्वारा जरूरतमंदों की सेवा के लिए मुफ्त में लोगों का इलाज करते हैं । शिविर में बड़ी संख्या में मरीज पहुँचते हैं और शिविर का लाभ लेते हैं ।
निःशुल्क रोग निदान शिविर में लोगों के आंखों का इलाज करने पहुँचे डॉक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि आजकल मोतियाबिंद आम सी बात हो गई है । ग्रामीण क्षेत्रों के लोग तालाब में नहाते हैं जहां पर पशुओं को भी नहलाया जता है जस वजह से आंखों में कई तरह की परेशानी भी होती है ।
चंदा देवी तिवारी अस्पताल में होने वाले निःशुल्क रोग निदान शिविर में बड़ी संख्या में मरीज इलाज कराने पहुँचे । इस शिविर में हर प्रकार के बीमारियों का इलाज किया गया । शिविर में महिलाओं,बुजुर्गों के साथ बड़ी संख्या में बृद्धजन पहुँचे । शिविर में पहुँचें लोगों ने अस्पताल प्रबंधन का धन्यवाद देते आयोजन की खूब तारीफ की है ।