धनेश्वर बंटी सिन्हा
धमतरी/मगरलोड, 11 मई 2022
पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धमतरी निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन पर एवं अनु.अधिकारी पुलिस कुरूद अभिषेक केशरी के नेतृत्व पर एवं थाना प्रभारी मगरलोड प्रणाली वैद्य द्वार ग्राम पहंदा में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें सभी ग्रामीणों को साइबर संबंधी अपराध के संबंध जानकारी दिया गया एवं उनसे सतर्क रहने एवं उनसे बचने के बारे में बताया गया।
पुलिस और जनता के बीच मे बेहतर संबंध स्थापित हो एवं सामुदायिक पुलिसिंग के तहत विभिन्न विषयों को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें गाँव के सभी गणमान्य नागरिकों महिला, पुरुष एवं बच्चों के साथ मिटिंग में शामिल हुए थे।
कम्यूनिटी पुलिसिंग,साइबर क्राइम, बालक ,बालिकाओं के ऊपर होने वाले लैंगिक अपराध, दहेज प्रताड़ना , टोनही प्रताड़ना, एवं अन्य सामान्य गंभीर अपराधों के विषयो में विस्तृत चर्चा की गई । इसके अलावा ग्राम वासियों के द्वारा विभिन्न प्रकार की समस्याओं के विषय में चर्चा कर समाधान किए जाने आश्वासित किया गया।
कार्यक्रम में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुरूद अभिषेक केशरी एवं थाना प्रभारी प्रणाली वैद्य एवं अधिक संख्या में ग्रामीण महिलाएं बच्चे उपस्थिति थे।