7 Apr 2025, Mon 3:50:15 AM
Breaking

बड़ी खबर : लद्दाख में सेना की गाड़ी श्योक नदी में गिरी, 7 जवानों की मौत

प्रमोद मिश्रा

नेशनल न्यूज़, 27 मई 2022

लद्दाख से एक बुरी खबर सामने आ रही है जहां जवानों से बड़ी गाड़ी श्योक नदी में जा गिरी जिससे 7 जवानों की मौत हो गई । दरअसल, लद्दाख में 26 जवानों से भरी बस नदी में गिर गई है । इस हादसे 7 जवानों की मौत हो गई है और कई जख्मी बताए जा रहे हैं । हादसे के तुरंत बाद जवानों का रेस्क्यू कर लिया गया था । उन्हें अस्पताल में एडमिट भी करवाया गया, लेकिन सात जवानों की मौत हो गई है और कई को गहरी चोटें आई हैं ।

 

यह हादसा उस वक्त हुआ, जब 26 जवान परतापुर में ट्रांजिट कैंप से सब सेक्टर हनीफ की ओर बढ़ रहे थे ।  खबर है कि सुबह करीब 9 बजे थोइस से लगभग 25 किमी दूर, वाहन सड़क से अचानक फिसल गया और लगभग 50-60 फीट गहरी श्योक नदी में जा गिरा । इस हादसे में गाड़ी में सवार सभी लोग घायल हो गए ।
 

Share
पढ़ें   प्रदेश व्यापी प्रदर्शन : पेट्रोल डीजल की महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ NSUI ने किया पेट्रोल पंप के सामने अनूठा प्रदर्शन

 

 

 

 

 

You Missed