प्रमोद मिश्रा, रायपुर, 30 मई 2022
छत्तीसगढ़ की सीटों से कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार घोषित होने के बाद पहली बार कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला और कांग्रेस नेत्री रंजीत रंजन रायपुर पहुंचे। इस दौरान माना एयरपोर्ट पर कांग्रेसियों ने दोनों नेताओं का स्वागत किया। मीडिया से बातचीत करते हुए राजीव शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि मेरे लिए बहुत बड़ा सौभाग्य है छत्तीसगढ़ की सेवा करने का मौका मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ ऐसा प्रदेश है, जहां विकास की बहुत गुंजाइश है, पूरी तत्परता के साथ यहां के मुद्दे उठाऊंगा यहां बहुत सारी प्राथमिकताएं हैं, हायर एजुकेशन के लिए भी प्रयास करेंगे। वहीं बीजेपी द्वारा उठाये जा रहे सवालों पर कहा कि भाजपा ने हर राज्य में बाहर के लोग भेजे हैं, पहले उनका जवाब लेकर आएं। उन्होंने कहा कि भाजपा सबसे ज्यादा इधर-उधर करती है।
इसके साथ ही रायपुर पहुंचीं रंजीता रंजन ने कहा कि मैं अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का तहे दिल से धन्यवाद करती हूं। इसलिए नहीं कि मुझे उन्होंने राज्यसभा भेजा इसलिए कि अहम जिम्मेदारी मुझे दी है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ आकर हमें सुकून मिलता है। छत्तीसगढ़ के तमाम कांग्रेसियों और आम जनता को धन्यवाद करती हूं। उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ बहुत मजबूत भूमिका निभा रहा है। पूरे देश में आज हालात खराब हैं, आज जिस तरीके से विपक्ष की आवाज को बंद किया जाता है, इस आवाज को मजबूती देने के लिए हम लोगों को यह पद मिला है। गौरतलब है कि राजीव शुक्ला और रंजीता रंजन कल राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करेंगे।