CM ऐसे भी! : जब छोटे कद के बल्दू नरेटी ने जताई CM के साथ फोटो खिचाने की इच्छा, तो CM ने तत्काल अपने पास बुलाकर लिया बल्दू के साथ फ़ोटो

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर

प्रमोद मिश्रा

भानभेड़ा, 04 जून 2022

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने बहुप्रतीक्षित विधानसभाओं के दौरे पर हैं । इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की संवेदनशीलता हरेक कार्यक्रम में देखने को मिल जा रही है । कभी बच्चों की डिमांड पर उनके साथ खेल – खेलते, कभी बच्चों के साथ सेल्फी लेते, तो कभी किसी जरूरतमंद को देखकर तत्काल उनके लिए घोषणा करते मुख्यमंत्री अक्सर दिखाई पड़ते हैं । कल जब भनभेड़ा में मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात कार्यक्रम कर रहे थे, तभी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उम्र से अधिक लेकिन कद काठी से छोटे बल्दू नरेटी भी मिलने पहुँचे । बल्दू नरेटी अपनी खास डिमांड के साथ CM से मिलने पहुँचे थे । हालांकि बल्दू नुरेटी का कद छोटा है, लेकिन वे मुख्यमंत्री के बड़े प्रशंसक हैं।

 

 

 

बलदु नुरेटी विशेष प्रिंट वाली शर्ट पहनकर आए थे, जिस पर लिखे शब्दों-‘कोनो बात के नहीं हे चिंता, कका हमर हे जिंदा’ बरबस हीे सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे। बल्दू नुरेटी अपने हाथ में एक पोस्टर भी पकड़े हुए थे, जिसमें बड़े-बड़े अक्षरों में लिख था-‘‘कका, मोला तोर संग फोटो खिचाना है’’ मुख्यमंत्री ने जब भीड़ में उनको देखा तो अपने पास बुलाकर फ़ोटो खिंचवाई। सीएम भूपेश बघेल के साथ फोटो खिचाकर बल्दू नरेटी काफी खुश नजर आए ।

Share
पढ़ें   JOB ALERT : छत्तीसगढ़ में होगी 4143 पदों पर संविदा भर्ती, तीन महीने की संविदा के लिए डॉक्टरों, नर्सों और टेक्नीशियन की ली जायेगी भर्ती, पढ़ें कैसी होगी भर्ती की प्रक्रिया