शराब के सौदागरों पर पुलिस की कार्रवाई : दो शराब कोचियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपियों के पास से 50 लीटर हुआ शराब जप्त

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

प्रमोद मिश्रा

बलौदाबाजार, 10 जून 2022

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन में निरीक्षक अमित तिवारी एवं निरीक्षक आशीष सिंह राजपूत के नेतृत्व में सायबर सेल एवं थाना कसडोल पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा शराब कोचियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में दिनांक 09.06.2022 को अवैध रूप से शराब बनाते हुए 02 कोचियों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों से ₹10,000 कीमत मूल्य का 50 लीटर महुआ शराब एवं मो.सा. क्र. CG22 4690 जप्त किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध थाना कसडोल में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

 

 

 

आरोपी

01. दिनेश यादव पिता फुलसिग उम्र 18 साल 5 माह पता धोराभाठा से 25 लीटर महुआ शराब एवं मो.सा. क्र. CG22 4690 जप्त
02. जितेंद्र कुमार पठारे पिता सुनाराम उम्र 20 साल पता कोशमसरा से 25 लीटर महुआ शराब जप्त

Share
पढ़ें   भानुप्रतापपुर उपचुनाव : राजीव भवन में प्रत्याशी के नाम को लेकर बैठक शुरू, CM भूपेश बघेल के साथ पी एल पुनिया और मोहन मरकाम भी बैठक में मौजूद