CM भूपेश बघेल का निगम आयुक्तों को निर्देश : मानसून से पूर्व शहरों की व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश, जल भराव से बचाव हेतु करें आवश्यक तैयारी, 24 घंटे काम करेंगे बाढ़ नियंत्रण कक्ष

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 12 जून 2022

छत्तीसगढ़ में मानसून अब दस्तक देने वाला है । ऐसे में लोगों को जलभराव का सामना न करना पड़े । इसे ध्यान में देखते हुए सीएम भूपेश बघेल ने निगम आयुक्तों को कड़े निर्देश दिए हैं । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने  निर्देश देकर कहा है कि मानसून से पूर्व शहरों की व्यवस्था चाक-चौबंद की जाए ।जल भराव से बचाव हेतु आवश्यक तैयारी करने के निर्देश भी दिए हैं । 24 घंटे काम करेंगे बाढ़ नियंत्रण कक्ष । निगम आयुक्त प्रतिदिन सुबह 6 बजे फ़ील्ड पर दिखें । मुख्यमंत्री के आदेश से निगम आयुक्तों की उच्च स्तरीय मीटिंग हो रही है । नगरीय प्रशासन सचिव बैठक ले रहीं है ।

 

 

Share
पढ़ें   कोरोना से लड़ रहे छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्यकर्मियों के लिये पुष्पविहार गुरुद्वारा के द्वारा 100 PPE किट्स का महत्वपूर्ण योगदान, छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने डिप्टी डायरेक्टर छत्तीसगढ़ भवन को सौंपा कंसाइनमेंट