प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 12 जून 2022
छत्तीसगढ़ में मानसून अब दस्तक देने वाला है । ऐसे में लोगों को जलभराव का सामना न करना पड़े । इसे ध्यान में देखते हुए सीएम भूपेश बघेल ने निगम आयुक्तों को कड़े निर्देश दिए हैं । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निर्देश देकर कहा है कि मानसून से पूर्व शहरों की व्यवस्था चाक-चौबंद की जाए ।जल भराव से बचाव हेतु आवश्यक तैयारी करने के निर्देश भी दिए हैं । 24 घंटे काम करेंगे बाढ़ नियंत्रण कक्ष । निगम आयुक्त प्रतिदिन सुबह 6 बजे फ़ील्ड पर दिखें । मुख्यमंत्री के आदेश से निगम आयुक्तों की उच्च स्तरीय मीटिंग हो रही है । नगरीय प्रशासन सचिव बैठक ले रहीं है ।