6 Apr 2025, Sun 5:48:30 AM
Breaking

बलौदाबाजार : जिले के रामपुर के युवाओं ने ली बजरंग दल की सदस्यता, सनातन धर्म की रक्षा का लिया युवाओं ने संकल्प

प्रमोद मिश्रा

बलौदाबाजार, 19 जून 2022

जिला बलौदाबाजार – भाटापारा विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने बिलाईगढ़ विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम रामपुर में युवाओं की बैठक लेकर बजरंगदल की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया एवं युवाओं को संगठन के महत्व तथा कार्यों से अवगत कराया | बैठक में सर्वसम्मति से हरीश चंद्र साहू को ग्राम संयोजक, सतीश साहू को सहसंयोजक, कृष्ण साहू को साप्ताहिक मिलन प्रमुख, यादराम को गौरक्षा प्रमुख, परमेश्वर यादव को सेवा प्रमुख, मदनलाल साहू को सुरक्षा प्रमुख नियुक्त किया गया | बैठक में जिला मंत्री राजेश केशरवानी, जिला सहसमरस्ता प्रमुख अमित केशरवानी विशेष रूप से उपस्थित रहे |

 

उक्त बैठक में पंचराम साहू, योगराम, मोहनलाल, संतराम, पीयूष, दिनेश, संजय, शिवशंकर, कमल, कोमल कँवर, दीनदयाल, दरस राम, लकेश्वर, सुनील, श्रवणकुमार, फूलसाय, अजय, सुमित, होरीलाल आदि ग्रामीण युवाओं ने बजरंगदल की सदस्यता ग्रहण कर संगठन के मूल मंत्र सेवा सुरक्षा एवं संस्कार को जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया |

Share
पढ़ें   यात्रीगण ध्यान दें!जरूरी खबर : 40 साल से बसों के आवागमन वाले पंडरी बस स्टैंड में आज से बसों का आवागमन नहीं, आज से बसों का आवागमन भाठागांव बस टर्मिनल से, पढ़िये जरूरी खबर

 

 

 

 

 

You Missed