13 Apr 2025, Sun
Breaking

सहायता : आकाशीय बिजली से हुई तीन लोगों की मौत पर CM भूपेश बघेल ने जताया दुःख, पीड़ित परिवार वालों को 4-4 लाख रुपये देने की घोषणा

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 19 जून 2022

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आकाशीय बिजली गिरने से मुंगेली के ठकुरीकापा गांव, बलौदाबाजार के रोहासी गांव तथा गरियाबंद के सहसपुर गांव में कुल तीन लोगों की हुई मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। इनमें दो पुरूष और एक महिला शामिल है। मुख्यमंत्री ने शोक संतृप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आकाशीय बिजली की घटना में मृत व्यक्तियों के परिजनों को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के प्रावधान के तहत प्रत्येक को चार-चार लाख रूपए की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए है।

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं के दौरान जनधन की हानि को रोकने एवं बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने के निर्देश भी सभी कलेक्टरों को दिए हैं। इस संबंध में राज्य शासन द्वारा पूर्व में एडवाइजरी भी जारी की गयी है।

Share
पढ़ें   महादेव बेटिंग एप मामला : पूर्व CM भूपेश बघेल समेत 21 लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज, CBI जल्द कर सकती है पूछताछ, भूपेश बघेल को आरोपी नंबर 6 बनाया गया

 

 

 

 

 

You Missed