25 Apr 2025, Fri 4:47:16 AM
Breaking

‘डायरिया’ से हाहाकार : मरीजों से मिलने पहुँचे संसदीय सचिव चंद्रदेव राय, मरीजों को दिलाया हर संभव मदद का भरोसा

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 19 जून 2022

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के बिलाईगढ़ में डायरिया के प्रकोप से काफी लोग पीड़ित हैं । इन लोगों को उचित इलाज का भरोसा दिलाने आज संसदीय सचिव और बिलाईगढ़ के विधायक मरीजों के बीच पहुँचें और इलाज के साथ हर संभव मदद का पूरा भरोसा दिलाया । बिलाईगढ़ विधानसभा के विधायक चंद्रदेव राय ने आज विधानसभा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ पहुंचकर डायरिया पीड़ित मरीज़ों से मिलकर हालचाल जाना । उनके उचित उपचार के लिए सीएमएचओ व कलेक्टर बलौदाबाज़ार को निर्देशित भी किया है कि कैंप लगाकर शीघ्र इलाज किया जाय ।

 

मरीजों से मिलते संसदीय सचिव

बिलाईगढ़ अस्पताल में टिकरी पारा ,ग्राम खजरी ,कैथा,बिसनपुर,लुकापारा,सहित गाँव के मरीज़ों का उपचार जारी है ।
इस दौरान विधायक के साथ भागवत साहू,पंकज चंद्रा,इतवारी साहू,चंद्रेश साहू,पीर खान,सुनील आदित्य,सुमित अग्रवाल,त्रिलोक साहू,केशव साहू बीएमओ देवांगन ,थाना प्रभारी मौजूद रहे ।

Share
पढ़ें   #चलबो_गोठान_खोलबो_पोल अभियान के तहत गौठानों में पहुंचे BJP नेता गणेश शंकर मिश्रा...भ्रमण के बाद किया बड़ा खुलासा

 

 

 

 

 

You Missed