सरकारी योजनाओं से महिलाएं बन रहीं आत्मनिर्भर : सीता, शांति और जूही की जिंदगी में आई रोशनी, अब मजदूरी करने के बजाय बना रही हैं आलू चिप्स

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 29 जून, 2022

कभी दूसरों के यहां मजदूरी करने वाली ग्राम कटकोना की सीता, शांति और जूही अब उद्यमी हैं, उन्हे विश्वास ही नही हो रहा है कि वे आज एक सफल उद्यमी के रूप में अपने क्षेत्र में पहचानी जा रही हैं, और अपनी अलग पहचान बना रही हैं। मनरेगा में मजदूरी और खेती बाड़ी में लगे हाथ आज आलू चिप्स के प्रोसेनिंग यूनिट के कुशल कारीगर हैं।

 

 

दरअसल में ग्राम कटकोना में मुख्यमंत्री ने जब कोरिया आलू चिप्स यूनिट का शुभारंभ किया, तो इन महिला सदस्यों ने अपनी कहानी सुनाई। उन्होंने कहा कि सर आपने हमे कारोबारी बना दिया, अब हम गर्व से यह काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मजदूरी करते- करते लगने लगा था कि अब हमारी जिंदगी यही तक सिमट जाएगा। लेकिन आपकी गौठान योजना ने हमारी तकदीर बदल दी। गोठान में स्थापित इस यूनिट में प्रति दिन लगभग 8 हजार आलू चिप्स के पैकेट बनाए जा सकते हैं, इन्हे सी- मार्ट में बाजार उपलब्ध कराया गया है।

Share
पढ़ें   ‘हमर ग्रामसभा’28 मार्च को होगा इसकी 35वीं कड़ी का प्रसारण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस. सिंहदेव से पूछ सकते हैं आप भी अपनी सवाल