25 Apr 2025, Fri 12:50:24 AM
Breaking

कांग्रेस कार्यकर्ता 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित : पार्टी विरोधी काम करने पर ब्लॉक अध्यक्ष ने की कार्रवाई, बिलाईगढ़ के युवा नेता दीपक टण्डन पर हुई निष्कासन की कार्रवाई

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 04 जुलाई 2022

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के युवा नेता दीपक टण्डन को 6 साल के लिए कांग्रेस पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है । दरअसल, दीपक टण्डन पर आरोप है कि पार्टी में रहते हुए बीजेपी और बसपा से मिलकर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहा और कांग्रेस सरकार के खिलाफ ही दुष्प्रचार किया । बिलाईगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भागवत साहू ने दीपक टण्डन को पार्टी से निष्कासित करने का आदेश जारी किया है । आपको बताते चले कि दीपक टण्डन पर आरोप है कि कुछ दिन पहले उन्होंने बिलाईगढ़ थाना जाकर स्थानीय विधायक के खिलाफ हाय-हाय का नारा लगाया है । साथ ही लगातार क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ दुष्प्रचार भी कर रहा है ।

 

निष्कासन पत्र

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिलाईगढ़ के अध्यक्ष भागवत साहू ने जारी निष्कासन पत्र में लिखा है कि सादर निवेदन है की दीपक टंडन ग्राम गोविंदवन का निवासी है जो की कांग्रेस पार्टी का सदस्य है उक्त व्यक्ति द्वारा विधान सभा बिलाईगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में जा कर छत्तीसगढ़ शासन के विरुद्ध धरना प्रदर्शन पर पार्टी के विरुद्ध में आम जनता के पास गलत प्रचार-प्रसार कर रहे हैं । इसी क्रम में ग्राम बरपाली से गिरौधपुरी सड़क मार्ग को लेकर धरना प्रदर्शन करना इसके अतरिक्त नगर पंचायत टुण्ड्रा में भारतीय जनता पार्टी, एवं ब.स.पा. पार्टी के साथ मिल कर कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ शासन के विरुद्ध में प्रदर्शन किये हैं तथा विधानसभा बिलाईगढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन के विरुद्ध थाना बिलाईगढ़ में कुछ युवा कार्यकर्ता को लेकर चंद्रदेव राय हाय – हाय का नारा लगा कर छत्तीसगढ़ शासन के विरुद्ध भ्रामक प्रचार प्रसार किये हैं, जो कांग्रेस पार्टी के हित में नहीं है । दीपक टंडन भारतीय जनता पार्टी एवं भीम रेजिमेंट के कुछ युवा व्यक्ति के साथ मिल कर सरकार विरोधी कृत्य में लगे हुए हैं, ऐसे कार्यकर्ता को पार्टी में स्थान देना पार्टी हित में उचित प्रतीत नहीं होता है तथा उक्त व्यक्ति अपराधी कृत्य में संलग्न रहते हैं जिसके कारण कांग्रेस पार्टी की छवि धूमिल हो रही है। इस कारण पार्टी से उसे निष्कासन किया जाना अति आवश्यक है।

पढ़ें   CRPF ने नक्सलगढ़ के 30 जवानों को देहरादून घुमाया : लौटने के बाद युवा बोले : "कभी सोचा नहीं था, सफर शानदार रहा, अनुभव भी खूब मिला"

अतः माननीय अध्यक्ष महोदय से सादर निवेदन है कि कांग्रेस पार्टी के दीपक टंडन बीजेपी एवं ब.स.पा. पार्टी के साथ मिल कर कांग्रेस पार्टी के विरोध में एवं बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय तथा माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के विरुद्ध अपमानित प्रचार प्रसार करने वाले को 6 वर्ष के लिए कांग्रेस पार्टी से निष्काषित किया जाता है, अस्तु: सूचनार्थ आपके सेवा में सादर प्रेषित है।

 

Share

 

 

 

 

 

You Missed