ग्राम पंचायत मोहदी को मिला विधायक निधि से पानी टैंकर,नही होगी पानी की समस्या,मोहदी सरपंच अरुणा ध्रुव ने विधायक को कहा धन्यवाद

Latest Uncategorized छत्तीसगढ़ राजनीति

धनेश्वर बंटी सिन्हा, 07 जुलाई 2022, धमतरी/मगरलोड

धमतरी/मगरलोड:- जनपद पंचायत मगरलोड के अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहदी में जल प्रदाय हेतु पानी टैंकर की अभाव में,गर्मी के दिनों या विवाह जैसे अन्य कार्यक्रमों में ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, जिसके लिए ग्राम पंचायत मोहदी सरपंच एवं ग्रमीणों ने क्षेत्रीय विधायक डॉ लक्ष्मी शुरू से अनुरोध कर विधायक निधि से पानी टैंकर की मांग की थी।
जिसे क्षेत्रीय विधायक ने संज्ञान में लेते हुए विधायक निधि से जनता एवं ग्राम पंचायत की मांग पर पेयजल आपूर्ति हेतु पानी टैंकर प्रदान किया गया।
जिसे ग्राम पंचायत मोहदी सरपंच अरुणा ध्रुव को उक्त टैंकर की जवाबदारी देते हुए पंचायत क्षेत्र में जनमानस के लिए पेयजल आपूर्ति हेतु टैंकर को सौपा।

Share
पढ़ें   ब्रेकिंग:-कोरोना काल के दौरान ड्यूटी में लापरवाही, 15 पुलिस अधिकारियों पर गिरी निलंबन की गाज... एसपी साहू की कार्यवाही से मचा हड़कंप..01उपनिरीक्षक 13 आरक्षक सहित कुल 15 निलंबित