9 Apr 2025, Wed 1:53:04 PM
Breaking

व्यापारी सूर्यकान्त तिवारी का IT के अधिकारियों पर बड़ा आरोप : सूर्यकान्त तिवारी बोले : “…CM बनने का ऑफर देकर तख्तापलट के लिए दबाव बनाया गया…मुझे और मेरे परिवार वालों पर दबाव बनाया गया..”

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 10 जुलाई 2022

छत्तीसगढ़ में इन दिनों राजनीति के गलियारों में सूर्यकान्त तिवारी को लेकर माहौल गर्म है । बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टी के नेता सूर्यकान्त तिवारी के साथ एक – दूसरे के गहरे संबंध होने संबंधी पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल कर रहे हैं । इन सबके बीच सूर्यकान्त तिवारी ने आज मीडिया के सामने आकर कहा कि

 

इनकम टैक्स के छापे के दौरान कहीं भी ऐसा नहीं होता है कि अधिकारी दवाब बनाये, मारपीट करें, लेकिन छापेमारी के दौरान इनकम टैक्स के अधिकारी ने ना सिर्फ उनके परिवार को भयाक्रांत किया, बल्कि उनके साथ मारपीट भी की। छापे के दौरान आईटी के अफसर बार-बार उन पर ये दवाब बना रहे थे कि वो सीएम हाउस से जुड़े अधिकारी का नाम लें, आईटी के अफसर छत्तीसगढ़ में तख्तापलट करने की बात भी कह रहे थे। मुख्यमंत्री बनाने का प्रलोभन देते हुए उन्हें कहा गया कि उनके 40-45 विधायकों के साथ संबंध है, वो उन्हें लेकर छत्तीसगढ़ में तख्ता पलट कर दें ।

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की तरफ से सूर्यकांत तिवारी की गिरफ्तारी की मांग पर तीखा पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि, उनका 20 साल से कोल व्यवसाय रहा है। इस दौरान 15 साल के रमन सिंह के शासनकाल और मौजूदा वक्त में उन्हें राजनीतिक और समाजिक संबंध सभी से रहे हैं। सूर्यकांत तिवारी ने रमन सिंह के बारे में बड़ा खुलासा करते हुए उन पर बेहद गंभीर आरोप लगाये। सूर्यकांत तिवारी ने कहा कि
रमन सिंह 15 साल मुख्यमंत्री रहे हैं, उन्हें ये मालूम होना चाहिये कि किसी के घर पर आईटी की रेड पड़ने पर वो अपराधी नहीं हो जाता। बिना कोई सक्षम अधिकारी के अपराधी करार दिये ही रमन सिंह ने मुझे गिरफ्तार करने का फैसला सुना दिया। अगर मैं जेल जाऊंगा तो उसके बगल वाली सेल में उन्हें भी रहना होगा। क्योंकि उनके शासनकाल में जमीन घोटाला, ट्रांसफर घोटाला, विदेशों में उनके बेटे के नाम पर खाता, चिटफंड जैसे कई मामले थे। पैसा इतना था कि नोट गिनने की मशीन लगानी पड़ी थी ।

पढ़ें   ‘विष्णु भैया संग तीजा-पोरा, महतारी वंदन तिहार’ का भव्य आयोजन : CM विष्णु देव साय ने प्रदेश भर से मुख्यमंत्री निवास आईं बहनों का किया स्वागत; महतारी वंदन योजना की सातवीं किश्त की जारी, राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ कर महिलाओं को पोषण माह 2024 की दिलाई शपथ

सूर्यकांत तिवारी ने आरोप लगाया है कि आईटी अफसर बार-बार उन पर दवाब बना रहे थे कि किसी तरह से अधिकारियों का नाम लें, उनके कारोबार में उनका नाम भी जोड़ा जाये, ऐसा नहीं करने पर उन्हें प्रताड़ित किया गया ।

 

Share

 

 

 

 

 

You Missed