भूपेश कैबिनेट की बैठक 14 जुलाई को : मछुआ नीति को मिलेगी हरी झंडी, ट्रांसफर पर बैन खुलने की उम्मीद, पढ़ें बैठक को लेकर बड़ी बातें

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 12 जुलाई 2022

छत्तीसगढ़ में भूपेश कैबिनेट की बैठक को लेकर कल हमने सबसे पहले प्रकाशित किया था कि भूपेश कैबिनेट की बैठक 14 जुलाई को होने वाली है । इस खबर पर मुहर लग गई है । दरअसल, छत्तीसगढ़ में भूपेश कैबिनेट की बैठक विधानसभा के मानसून सत्र से पहले होने वाली है । 14 जुलाई को होने वाली कैबिनेट बैठक में उम्मीद की जा रही है कि 3 साल से लगे बैन पर पाबंदी हट सकती है । ऐसे में राज्य के कर्मचारियों के लिए उम्मीद की किरण एक बार फिर से जगी है । लगातार ट्रांसफर पर बैन खुलने की मांग करने वाले तमाम कर्मचारी संगठनों के लिए यह अच्छी खबर कही जा सकती है । MEDIA24 को मिली विश्वस्त सूत्रों से जानकारी के मुताबिक सभी विभागों से ट्रांसफर संबंधी जानकारी मंगाई गई है और माना जा रहा है कि जब 14 जुलाई को मुख्यमंत्री निवास में भूपेश कैबिनेट की बैठक होगी, तो ट्रांसफर पर बैन खुलने का फैसला लिया जा सकता है ।

 

 

 

अब देखना होगा कि सरकार इस पर क्या फैसला लेती है? वही भूपेश कैबिनेट में कई और बड़े फैसले लिए जा सकते हैं । आपको बता दे कि इससे पहले 07 जुलाई को कैबिनेट की बैठक हुई थी । हालांकि पिछले बैठक में ट्रांसफर पर बैन खुलने पर कोई चर्चा नहीं हो पाई थी ।

मछुआ नीति को मिलेगी हरी झंडी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 10 जुलाई को निषाद समाज के शपथ ग्रहण समारोह में यह कह दिया था कि अगली कैबिनेट की बैठक में मछुआ नीति को हरी झंडी मिल जाएगी । ऐसे में कहा जा सकता है कि जब 14 जुलाई को कैबिनेट की बैठक होगी, तो मछुआ नीति को कैबिनेट मंजूरी दे देगा ।

पढ़ें   आस्था पर प्रहार : भगवान हनुमान जी के मंदिर में अज्ञात व्यक्ति ने की तोड़फोड़, मूर्ति के साथ मंदिर को तोड़ा, बलौदाबाजार जिले के हसुआ की घटना

 

Share