आज छत्तीसगढ़ आएगी राष्ट्रपति चुनाव की सामग्रियां : हवाई जहाज में बुक हुई ‘मतपेटी’ के लिए सीट, 18 जुलाई को डाला जाना है वोट

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 23 जुलाई 2022

18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज राष्ट्रपति चुनाव से संबंधित सामग्रियां राजधानी रायपुर आएगी । मतपेटी को लाने के लिए हवाई जहाज में एक सीट बुक कराई गई है। निर्वाचन अधिकारी उसे लेकर पहुंचेंगे। रायपुर हवाई अड्‌डे से प्रदेश पुलिस का एक दस्ता उन्हें एस्कार्ट कर विधानसभा तक पहुंचाएगा।

 

 

 

बताया गया, सहायक रिटर्निंग अधिकारी दिनेश त्रिवेदी और उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार अग्रवाल दिल्ली से चुनाव की मतपेटी, मतपत्र और दूसरी सामग्री लेकर शाम 7.45 बजे के नियमित विमान से माना हवाई अड्‌डे पर उतरेंगे। दोनों अधिकारियों के साथ राष्ट्रपति चुनाव के लिए उपयोग होने वाली मतपेटी के लिए भी विमान में डेसिगनेटेड एयर टिकट (Designated Air Ticket) आरक्षित की गई है।

मतपेटी को चेक-इन बैगेज में नहीं रख सकते

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतपेटी की सुरक्षा के लिए उसे चेक-इन-बैगेज (Check-in Baggage) में रखने की मनाही है। रायपुर हवाई अड्‌डे पर मतदान सामग्री को राज्य पुलिस का दस्ता एस्कॉर्ट करते हुए विधानसभा भवन स्थित स्ट्रांग-रूम तक सुरक्षित पहुंचाएगा।

इस मतदान सामग्री को रखने के बाद 18 जुलाई को मतदान प्रारंभ होने के पहले तक स्ट्रांग-रूम में बंद रखा जाएगा। मतदान के बाद सील मतपेटी सहित अन्य सहायक सामग्री और दस्तावेज दिल्ली भेजे जाने हैं। राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना दिल्ली में ही 21 जुलाई को होगी।

दूसरे राज्य वाले भी डाल सकते हैं वोट

अधिकारियों ने बताया, राष्ट्रपति चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन में मतदान केन्द्र बनाया गया है। यहां राज्य के 90 विधायकों के लिए मतदान की व्यवस्था है। निर्वाचन आयोग के विशेष अनुमोदन से दूसरे राज्यों के निर्वाचक भी इस मतदान केन्द्र में अपना मत डाल सकेंगे। राष्ट्रपति चुनाव के मतदान के लिए नई दिल्ली और प्रत्येक राज्य की राजधानी में मतदान केन्द्र स्थापित किए जाते हैं।

पढ़ें   वर्षा ऋतु में वृक्षारोपण के दौरान ज्यादा से ज्यादा फलदार पौधे लगाएं: वन मंत्री मोहम्मद अकबर

छत्तीसगढ़ के विधायकों का वोट 11,610 मूल्य का

aराष्ट्रपति चुनाव में सांसद और विधायक वोट डालते हैं। राज्य की जनसंख्या के अनुपात में हर राज्य के विधायक के वोट का मूल्य अलग होता है। मौजूदा चुनाव में एक सांसद के मत का मूल्य 700 है। वहीं छत्तीसगढ़ के एक विधायक का मत मूल्य 129 है। यानी 90 विधायकों का कुल मत मूल्य हुआ 11 हजार 610।

कांग्रेस के पास सबसे अधिक 71 विधायक हैं। इस मान से उनका कुल मत मूल्य 9 हजार 159 हुआ। इस चुनाव में सत्ताधारी गठबंधन NDA ने ओडिशा की द्रौपदी मुर्मू को मैदान में उतारा है। वहीं विपक्षी दलों की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा उम्मीदवार हैं।

Share