श्री शिव महापुराण : नौ दिनों तक चलने वाले महापुराण का कलश यात्रा से हुआ शुरुआत, वृंदावन से शिक्षा प्राप्त कर लौटे पंडित मोहन महाराज कर रहे महापुराण का पाठ

Exclusive Latest आस्था छत्तीसगढ़ रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 18 जुलाई 2022

राजधानी रायपुर के बिरगांव, पुरानी बस्ती पंचायत भवन में वृन्दावन से शिक्षा दीक्षा प्राप्त आचार्य मोहन महाराज जी के द्वारा श्री शिव महापुराण का शंखनाद के पश्चात कलश यात्रा प्रारम्भ हुआ । जिसमें सैकड़ों लोगो के साथ महापौर नन्दलाल देवांगन भी उपस्थित हुए । महाराज श्री ने बताया कि कलश यात्रा का बहुत महत्व है । कलश के मुख विष्णु कंठ में रुद्र मूल में ब्रह्मा आदि समस्त पवित्र नदियां सागर एवं चार वेद पुराणों का दिव्य संगम होता है । कलश में अमृत विद्यमान रहता है जो आत्मा को परमात्मा के चरणों में स्थान देती है । मोहन महाराज जी ने बताया कि आगे शिव महापुराण और व्यास जी के साथ पीछे अन्य श्रद्धालु गण चलते हैं । इसका अर्थ है की पुराण साधु संत के मार्ग पर हमे चलना चाहिए । आपको बता दे कि श्री शिव महापुराण के साथ नर्मदेश्वर शिव लिंग की भी स्थापना किया जायेगा ।

 

 

 

नौ दिनों तक चलने वाले शिव महापुराण में श्रद्धालु लगातार पहुँच कर श्रवण का आनंद ले रहे हैं ।

Share
पढ़ें   UNLOCK RAIPUR : जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश खुलेंगे रेस्टोरेंट, शादियों के लिए मिलेंगी विशेष छूट.. पढ़िए आदेश