CRPF का स्थापना दिवस : राजधानी रायपुर के CRPF कैम्प में हुआ कार्यक्रम का आयोजन, देश के लिए बलिदान देने वाले वीर सपूतों को दी गई श्रद्धांजलि

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 27 जुलाई 2022

आज केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 83 वें स्थापना दिवस के अवसर पर 65 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, तुलसी बाराडेरा कैम्प, रायपुर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर विजय कुमार सिंह, कमाण्डेंट 65 बटालियन ने मुख्य अतिथि नितिन अग्रवाल (भा.पु.से.) विशेष महानिदेशक, मध्य अंचल, रायपुर का पारगमन शिविर 65 बटालियन में स्थित शहीद स्मारक पर स्वागत किया। अपर महानिदेशक द्वारा पारगमन शिविर स्थित शहीद स्मारक में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

 

 

मुख्य अतिथि महोदय द्वारा उपस्थित अधिकारियों, जवानों एवं उनके परिवार जनों को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 83 वे स्थापना दिवस के अवसर पर बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं स्थापना दिवस के अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं जवानों को इस दिन के महत्वता के संबंध में तथा केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के गौरवपूर्ण इतिहास के संबंध में अवगत कराया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि ने बटालियन के क्वार्टर गार्ड में गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने चुनाव ड्यूटी के दौरान लोकतंत्र को कायम रखने एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु किए गए उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों / कार्मिकों को भी मेडल / प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।

यह बल आज लगभग 247 बटालियनों की नफरी तथा कोबरा बटालियन, द्रुत कार्य बल (आर.ए.एफ.) एवं महिला बटालियन के साथ विश्व भर का सबसे बड़ा अर्द्धसैनिक बल बन कर उभर चुका है। आज देश के उग्रवाद, आतंकवाद व नक्सल प्रभावित सूदूर एवं दुर्गम क्षेत्रों, जंगलों में हमारे बल की सघन तैनाती है और विगत 83 वर्षों में देश के नागरिकों की आतंरिक सुरक्षा खतरों से रक्षा के साथ शांति व्यवस्था कायम रखते हुए इस बल ने चहुओर विश्वसनीय छवि कायम की है। साथ ही केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के साहस और व्यावसायिकता की व्यापक रूप से प्रशंसा करते हुए बताया कि पिछले 83 वर्षो से यह बल देश सेवा के प्रति पूर्णतया समर्पित रहा है। आंतरिक सुरक्षा अशांति के हालात हों, उग्रवाद आतंकवाद या नक्सलवाद हो, दंगे फसाद हो या फिर चुनावी उथल-पुथल केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान हर मोर्चे पर विघटनकारी शक्तियों का डटकर मुकाबला करते हैं।

पढ़ें   भेंट-मुलाकात : CM आज बलौदाबाजार विधानसभा में लोगों से बातचीत कर सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानेंगे जमीनी हकीकत, विकास कार्यों की देंगे सौगात

इस अवसर पर वाहिनी कमाण्डेंट विजय कुमार सिंह द्वारा साकेत कुमार सिंह (भा.पु.से.) पुलिस महानिरीक्षक, छत्तीसगढ़ सेक्टर, राजकुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक, छत्तीसगढ़ सेक्टर संजय कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक, रेंज रायपुर बलराम बेहरा, पुलिस उप महानिरीक्षक, ग्रुप केन्द्र, रायपुर का इस वाहिनी में पधारने पर हार्दिक आभार व्यक्त करने के साथ धन्यवाद प्रकट किया।

Share