प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 03 अगस्त 2022
15 अगस्त 2022 को पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है । केंद्र और राज्य सरकार अपने-अपने तरीके से आजादी के अमृत महोत्सव को जश्न के रूप में मनाने लोगों से अपील कर रही है । एक तरफ जहां बीजेपी ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत लोगों से हर घर में तिरंगा लहराने की अपील कर रही है, तो वहीं दूसरी तरह राज्य सरकार ‘मोर तिरंगा मोर अभियान’ के जरिये हर घर के साथ संस्थान में भी तिरंगा फहराने की अपील कर रहे हैं । छत्तीसगढ़ में कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने बीजेपी के ‘हर घर तिरंगा यात्रा’ को लेकर कहा कि भाजपा आजादी की लड़ाई में अपने पूर्वजों की गलतियों को छुपाने का अभियान बताया है । सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि हमारी ‘मोर तिरंगा मोर अभियान’ उन वीरों को श्रद्धांजलि देने का दिन है, जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अपना बलिदान दिया था । सुशील ने कहा कि हम अपने अभियान के जरिये स्वतंत्रता दिवस के दिन तिरंगा फहराकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे ।