प्रमोद मिश्रा
बलौदाबाजार, 03 अगस्त 2022
बलौदाबाजार से आठ किलोमीटर दूर ग्राम ठेलकी में दशहरा मैदान के लिए सुरक्षित भूमि में निर्माण कार्य ना कर प्रसव भवन के लिए प्रस्तावित भूमि से अतिक्रमण हटाकर निर्माण कार्य कराने के लिए कलेक्टर रजत बंसल के नाम अपर कलेक्टर को ठेलकी के ग्रामीणों एवं विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल की ग्राम ठेलकी कार्यकारिणी ने ज्ञापन सौंपा एवं मांग की । विहिप जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत चिकित्सालय के लिए आवंटित भूमि जिसमें कि कुछ लोगों का अवैध कब्जा है एवं उसपर अवैध निर्माण कराकर रह रहे हैं । उसे छोड़कर ग्रामीणों द्वारा पिछले 70 वर्षों से दशहरा उत्सव एवं अन्य धार्मिक कार्यों के लिए उपयोग में लाई जाने वाली जगह को जिसमे बरसों पुराना श्री राम चौरा है और ग्राम ठेलकी ही नहीं आस- पास के ग्रामीणों के भी आस्था का केंद्र है । उस पर प्रशासन अस्पताल का विस्तार करना चाहता है जो की पूर्णतः अनुचित है । ग्रामीणों ने कहा कि हम प्रशासन से दशहरा मैदान में निर्माण कार्य ना करने एवं अस्पताल भवन के लिए प्रस्तावित भूमि में अवैध कब्ज़ा धारियों का कब्जा हटाकर उक्त स्थल में भवन निर्माण की मांग करते हैं ।
ज्ञापन देने वालों में विश्व हिन्दू परिषद जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी, ग्राम ठेलकी सरपंच गिरेन्द्र वर्मा, पंच हेमलाल वर्मा, त्रिलोचन सेन, हेमराम ध्रुव, बजरंगदल ग्राम संयोजक उमेश निर्मलकर एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता एवं ग्रामीण शामिल थे |