‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ की परिकल्पना के साथ काम कर रही सरकार आने वाले दिनों में न सिर्फ अनेक मशहूर डायरेक्टर्स को छत्तीसगढ़ बुला रही है, बल्कि अनेक फ़िल्मों की शूटिंग राज्य के कई स्पॉट्स में होती नज़र आयेगी
प्रमोद मिश्रा, मीडिया24 न्यूज़, रायपुर/ मुंबई | 7 अगस्त, 2022
…’गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ की परिकल्पना के साथ हर क्षेत्र में बेहतर करने का दावा करने वाली भूपेश बघेल सरकार का ध्येय छत्तीसगढ़ के कलाकारों को बेहतर माहौल देने के साथ ही बेहतर अवसर देने का है, ताकि छत्तीसगढ़ की अदाकारी की खूबसूरत महक न सिर्फ देश बल्कि विदेशों तक भी कोने कोने तक पहुंचे। इन सबके पीछे छत्तीसगढ़ सरकार की एक महती योजना के साथ छत्तीसगढ़ को लेकर देश विदेश के कलाकारों तक एक बेहतरीन छवि बनाने का ध्येय है, ताकि यहां की वन संपदा, माइनिंग के क्षेत्र, वाटरफाल से सुसज्जित जगहों, यहां के प्रतिभाशाली कलाकारों की छटा दुनियाभर में कोने-कोने तक जाए।
आपको याद होगा कि पिछले दिनों बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आशुतोष राणा छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले शूटिंग के दौरान पहुंचे हुए थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुपरस्टार सलमान खान से कुछ महीनों पहले फोन पर बातचीत करके उन्हें छत्तीसगढ़ आने का न्योता दिया था। पिछले माह बस्तर के चित्रकोट वाटरफल को देख सुप्रसिद्ध अदाकारा भाग्यश्री का मन भा गया था। ऐसे में छत्तीसगढ़ की ओर नामी फिल्म निर्माताओं, निर्देशकों, कलाकारों का मुड़ता हुआ रुख बता रहा है कि धान का कटोरा कहलाने वाले राज्य छत्तीसगढ़ में अब आने वाले दिनों में बड़े बड़े सुपरस्टार एक से बढ़कर एक फिल्मों की शूटिंग करके यहां की सुंदरता को दुनियाभर को दिखाते नज़र आयेंगे।
छत्तीसगढ़ में फिल्म इंडस्ट्री से बड़े सूत्र बताते हैं कि बीते 22 वर्षों में बॉलीवुड के कलाकारों का छत्तीसगढ़ आना बड़ी बात होती थी, पर अब छत्तीसगढ़ में सरकार की फिल्म पॉलिसी की सोच को देख एक से बढ़कर एक सुपरस्टार छत्तीसगढ़ की ओर आते लगातार नज़र आयेंगे। चर्चा ये भी है कि बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार के साथ बड़ी पॉपुलर परिणीति चोपड़ा, कृति सेनन, सलमान खान जैसे दिग्गज कलाकार छत्तीसगढ़ के कई जिलों में फिल्म की शूटिंग करते नज़र आने वाले हैं। बकायदा इसके लिए छत्तीसगढ़ के कई लोकेशंस को सेलेक्ट भी किया जा चुका है। यानी आने वाले दिनों में मुंबई फिल्म इंडस्ट्री के नामी प्रोड्यूसर, डायरेक्टर्स को आप छत्तीसगढ़ में अपने क्षेत्र में देख पाएंगे। इससे न सिर्फ छत्तीसगढ़ की खूबसूरती उभरकर सामने आएगी, बल्कि राज्य के कलाकारों को बड़े स्क्रीन्स, OTT जैसे आधुनिक प्लेटफॉर्म्स में दिखने, प्रोफाइल को और बेहतर करने का अवसर मिल पाएगा।
स्थानीय कलाकारों के साथ टूरिज्म को मिलेगा जंप
छत्तीसगढ़ में आने वाले दिनों में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार कई दिनों तक शूटिंग करते नजर आएंगे। ऐसे में बहुत सारी फिल्मों के लोकेशन के लिए छत्तीसगढ़ के कई जगहों को चुना भी किया गया है। आने वाले दिनों में न सिर्फ बस्तर बल्कि रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, कटगी समेत कई जगहों में बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग होने वाली है। इससे ना सिर्फ स्थानीय कलाकारों को सम्मानजनक मानदेय मिल पाएगा, बल्कि छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों के खूबसूरत लोकेशंस को भी दुनियाभर में पहचाने जाने का अवसर प्राप्त होगा। ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार का प्रयास है कि न सिर्फ स्क्रीन्स में फिल्मों के जरिए छत्तीसगढ़ के बेहतर जगहों का प्रमोशन हो, बल्कि छत्तीसगढ़ की खूबसूरती के बारे में दुनिया भर के लोग जानें।
भूपेश बघेल सरकार का ध्येय छत्तीसगढ़ के कलाकारों को बेहतर माहौल देने के साथ ही बेहतर अवसर देने का
एक कार्यक्रम के दौरान राज्य के CM भूपेश ने कहा कि, कांग्रेस सरकार आने के बाद छत्तीसगढ़ी फिल्म नीति बनाने के लिए बहुत मेहनत की गई। संस्कृति मंत्री ने कैबिनेट में फिल्म नीति का प्रारूप पेश किया, जिसे कैबिनेट ने अनुमोदित भी कर दिया है। सीएम ने कहा कि, छत्तीसगढ़ फिल्म नीति बनने से यहां के फिल्म उद्योग को तो प्रोत्साहन मिलेगा ही, साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। छत्तीसगढ़ में ही ऐसे कई मनोरम स्थान हैं, जो फिल्मों के शूटिंग के लिए उपयुक्त हैं। फिल्म नीति के साथ ही राज्य सरकार की नीतियों से अब ऐसा वातावरण तैयार हुआ है, जिससे दूसरे प्रदेशों के फिल्मकारों की रुचि भी छत्तीसगढ़ को लेकर बढ़ी है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने छत्तीसगढ़ी फिल्म उद्योग से जुड़े सभी लोगों को फिल्म महोत्सव की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य सरकार छत्तीसगढ़ी फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कटिबद्ध है। मतलब साफ है आने वाले दिनों में ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ की परिकल्पना के साथ हर क्षेत्र में बेहतर करने का दावा करने वाली भूपेश बघेल सरकार का ध्येय छत्तीसगढ़ के कलाकारों को बेहतर माहौल देने के साथ ही बेहतर अवसर देने का है, ताकि छत्तीसगढ़ की अदाकारी की खूबसूरत महक न सिर्फ देश बल्कि विदेशों तक भी कोने कोने तक पहुंचे।
रायपुर में एक अवॉर्ड कार्यक्रम के दौरान राज्य के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि, सीएम भूपेश बघेल ने हर मौके पर छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है। उनकी सोच है कि छत्तीसगढ़ की कला, साहित्य, संस्कृति और फिल्म आगे बढ़े। पहले कभी फिल्म नीति नहीं बनी थी, लेकिन मुख्यमंत्री ने इसके लिए पहल की। फिल्म नीति न होने से स्थानीय कलाकारों के पास दृष्टि भी नहीं थी, पर अब छत्तीसगढ़ फिल्म नीति बनने से यहां के कलाकारों और फिल्म जगत से जुड़े लोगों को विजन मिला है। उन्होंने नेशनलराष्ट्रीय अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म को एक करोड़ रुपये और इंटरनेशनल अवॉर्ड जीतने पर पांच करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि राज्य सरकार की ओर से देने के प्रावधान का विशेष रूप से उल्लेख किया। संस्कृति मंत्री ने विश्वास जताया कि छत्तीसगढ़ी फिल्म नीति और राज्य सरकार द्वारा स्थानीय फिल्म उद्योग को दिए जा रहे प्रोत्साहन के फलस्वरूप नित नयी कड़ी छत्तीसगढ़ी फिल्मों की उपलब्धि में जुड़ेगी। छत्तीसगढ़ी फिल्म उद्योग नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।
राज्य का गौरव बढ़ा रहे हैं ‘गौरव’
छत्तीसगढ़ में फिल्म इंडस्ट्री की दिशा में बेहतर करने के सरकार के इस ध्येय और श्रेय के पीछे छत्तीसगढ़ सरकार के सलाहकार और फिल्म पॉलिसी तैयार करने में अहम भूमिका निभाने वाले गौरव द्विवेदी का महत्वपूर्ण रोल रहा है। पिछले दिनों सलमान खान से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बात कराने वाले छत्तीसगढ़ सरकार के सलाहकार और फिल्म पॉलिसी तैयार करने में अहम भूमिका निभाने वाले गौरव द्विवेदी ने बताया था कि सलमान खान से उनका पुराना परिचय रहा है। यूपी में भी फिल्म सुल्तान की शूट के दौरान वह सलमान के साथ ही थे। इस मुलाकात में गौरव द्विवेदी ने सलमान खान को बताया कि उनकी एक्शन पैक्ड फिल्मों के लिए छत्तीसगढ़ की लोकेशन काफी सूटेबल है । यहां पर घने जंगल, पहाड़, नदियां और माइंस के इलाके हैं। जो एक्शन सीक्वेंस के हिसाब से बेस्ट लोकेशन साबित हो सकते हैं। यानी छत्तीसगढ़ के लोकेशंस कलाकारों को भा रहे हैं, इसीलिए वो लगातार छत्तीसगढ़ आ रहे हैं।
UP, MP के बाद अब छत्तीसगढ़ में फिल्म इंडस्ट्री को नए आयाम दे रहे हैं गौरव
छत्तीसगढ़ में फिल्म इंडस्ट्री को नया रंग और नई दिशा देने के पीछे छत्तीसगढ़ सरकार के सलाहकार और फिल्म पॉलिसी तैयार करने में अहम भूमिका निभाने वाले गौरव द्विवेदी का हाथ है। गौरव द्विवेदी उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त) रहे। उनके रहते हुए यूपी में बॉलीवुड का भरोसा इतना बढ़ गया था कि सलमान खान से लेकर तमाम बड़े सुपरस्टार्स अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए यूपी पहुंचते थे। इसके साथ ही मध्यप्रदेश में फिल्म नीति को ड्राफ्टिंग करने का श्रेय भी गौरव द्विवेदी को जाता है। गौरव द्विवेदी फ़िलहाल अभी छत्तीसगढ़ सरकार में सलाहकार के पद पर हैं और छत्तीसगढ़ में फिल्म के क्षेत्र के जरिए यहां की सुंदरता को स्क्रीन्स के जरिए उकेरने में लगे हुए हैं।
कई बड़े निर्देशक आयेंगे छत्तीसगढ़
आने वाले सितंबर अक्टूबर माह से छत्तीसगढ़ में बड़े कलाकारों के साथ कई बड़े निर्देशक नजर आने वाले हैं। इनमें अनुराग कश्यप, टीनू देसाई, रत्ना सिन्हा, अविनाश दास जैसे दिग्गज डायरेक्टर्स शामिल हैं, जो अपनी फिल्मों की शूटिंग छत्तीसगढ़ में करते जल्द नज़र आने वाले हैं।
इन फिल्मों की हो चुकी शूटिंग, बाकी की जल्द
छत्तीसगढ़ में तिग्मांशु धुलिया निर्देशित फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन मर्डर’ के पहले सीज़न की शूटिंग हो चुकी है, इसका प्रसारण डिजनी हॉटस्टार पर हुआ था, इसके दूसरे सीज़न की शूटिंग करने तिग्मांशु धुलिया दोबारा जल्द छत्तीसगढ़ आने वाले हैं। इसके साथ ही तारीख खान निर्देशित ‘एनार्की’ का एक शेड्यूल छत्तीसगढ़ में शूट हो चुका है, इसका दूसरा शेड्यूल जल्द रायपुर और आसपास के लोकेशन में शूट होने वाला है, इसमें पीयूष मिश्रा, तिग्मांशु धुलिया, तारिक खान, अनीता हसनंदानी, ज़ाकिर हुसैन जैसे दिग्गज कलाकार अपनी अदाकारी दिखाते नज़र आयेंगे। इसके साथ ही श्रेयस तलपड़े स्टारकास्ट वाली डिजनी हॉटस्टार पर आई फिल्म कौन प्रवीण तांबे भी रायपुर में शूटिंग कर चुके हैं। सोनी लिव पर आने वाले TV सीरियल जेहानाबाद की शूटिंग चालीस दिनों तक कवर्धा, राजनांदगांव में हुई थी, ये सीरियल भी जल्द OTT के लिव पर प्रसारित होती नज़र आयेगी।