CM हाउस का करेंगे घेराव : नियमितीकरण की मांग को लेकर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ करेगा मुख्यमंत्री निवास का घेराव, कल बड़ी संख्या में पहुचेंगे दैनिक वेतन भोगी

Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

धनेश्वर बंटी सिन्हा

धमतरी, 04 सितंबर 2022

छत्तीसगढ़ में करीब 1 लाख 80 हजार दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी अब अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे । इनका कहना है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव जो वर्ष 2019 में विधानसभा चुनाव के दौरान घोषणा पत्र में दैनिक वेतन भोगी को कांग्रेस की सरकार बनते ही 10 दिनों के भीतर नियमितीकरण करने हेतु गंगाजल लेकर शपथ लिया था पर आज 4 वर्ष पूर्ण होने पर भी अपनी शपथ पूरा नहीं किया । 15 वर्षों से लगातार विभिन्न विभागों में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी 1 सितंबर 2022 से अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने वाले हैं । आपको बता दे कि दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी 1 सितम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं जहां कालापट्टी काला कपड़ा लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही 05 सितंबर को मुख्यमंत्री निवास की घेराव के तैयारी में लगे हुए है। इनका कहना है की इस बार जब तक मांग पूर्ण नही होगी तब तक हड़ताल पर रहेंगे।

 

 

 

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ में G-20 सम्मेलन की तैयारी: 170 पुलिस अधिकारियों को मिला प्रशिक्षण, जानें कैसी रहेगी पुलिसिंग