उड़ीसा के चिल्का झील में हादसा : नाव पलटने से दो लोगों की हुई मौत, नाव में सवार थे 11 यात्री

Exclusive Latest बड़ी ख़बर

अभिषेक मिश्रा

पूरी, 05 सितंबर 2022

ओडिशा के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक चिल्का झील में एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया । दरअसल, चिल्का झील में रविवार शाम एक नौका के पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुरी के पुलिस अधीक्षक के. वी. सिंह के अनुसार, कुछ लोगों का एक समूह चिल्का झील में स्थित टापू कालीजाइकुडा से लौट रहा था, तभी उनकी नौका तट से सिर्फ तीन किमी दूर भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण पलट गई।

 

 

 

उन्होंने बताया कि नौका पलटने की वजह से तीन लोग लापता हो गए थे, लेकिन उनमें से एक व्यक्ति तैर कर किनारे तक पहुंच गया। अधीक्षक ने बताया कि बाद में, दमकल कर्मियों ने दो अन्य लोगों के शव बरामद किए, जिनकी पहचान अभी तक नहीं की जा सकी है। स्थानीय लोगों ने 08 यात्रियों को बचाया है । बताया जा रहा है कि नाव में कुल 11 लोग सवार थे ।

आपको बताते चले कि जून 2018 में भी नाव पलटने से 6 लोगों की मौत हो गई थी ।

Share
पढ़ें   UP में गैंगस्टर अतीक अहमद का बेटा और शूटर को पुलिस ने किया ढेर : उमेश पल मर्डर केस में मोस्ट वांटेड थे दोनों आरोपी, पुलिस के काफिले पर था हमले का प्लान