सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान : नायकबाँधा में किया गया सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान, जिला पंचायत सदस्य खेमराज कोसले ने कहा – ‘व्यक्तित्व निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका’

Education Exclusive Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

अभनपुर, 06 सितंबर 2022

ग्राम पंचायत नायक बांधा में सोमवार को जिला पंचायत सदस्य खेमराज कोसले एवं सभापति जनपद पंचायत अभनपुर जितेंद्र बंजारे के संयोजन में शिक्षक दिवस का कार्यक्रम आयोजन किया गया । जिसमें सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नारायण साहू सेवानिवृत्त व्याख्याता के द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । जिसमें ग्राम में पदस्थ रहे सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य कर रहे शिक्षक,शिक्षिकाएं एवं रज़ी मोहम्मद एवं साथी को आमंत्रित कर साल, श्रीफल,व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

 

 

 

 

इस अवसर पर विशेष आकर्षण के रूप में रायपुर के सुप्रसिद्ध संगीतकार रजी मोहम्मद खान एवं साथियों के द्वारा मैलोडी विद पियानो का मनमोहक प्रस्तुति दिया गया साथ ही साथ विद्यालय के बच्चों द्वारा भी मनमोहक प्रस्तुति प्रस्तुत की गई । इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य खेमराज कोसले ने कहा हर व्यक्ति के व्यक्तित्व का निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है इसलिए शिक्षक सदैव पूजनीय है । हम सबको गुरुजनों का सम्मान करना चाहिए । एक शिक्षक ही समाज में बच्चों को शिक्षा और संस्कार से पल्लवित कर जीवन जीने की कला सिखाते हैं, हमें अपने जीवन में उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर मानव समाज और देश की सेवा करनी चाहिए । साथ ही समाज के लिए डॉक्टर, इंजीनियर, कलेक्टर ,नेता ,मंत्री बनने के लिए प्रेरित करते हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे लखन लाल सिन्हा, अशोक मालू ,उपाध्यक्ष जनपद पंचायत अभनपुर राजू बारले, सरपंच रूपा कोसरिया ,यशवंत साहू, के.सी. मिश्रा सेवाराम सिन्हा, महेश तिवारी ,युवराज सिन्हा,सविता रात्रे,मंजू देवकते, समाजसेवी ईश्वर पटेल ,पंचायत प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित होकर शिक्षक सम्मान कार्यक्रम में भाग लिया।

Share
पढ़ें   नगरीय निकायों की मतदाता सूची तैयार करने रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त, नियुक्त अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण आज