■ तीन पत्ती जुआ में हारा था पैसा
■ पुलिस कर रही मामले की जांच
ब्यूरो रिपोर्ट
मध्यप्रदेश, 07 सितंबर 2022
आजकल सोशल मीडिया के जितने फायदे हैं, उतने ही नुकसान भी है । कई बार सोशल मीडिया की वजह से आत्महत्या करने की घण्टनाएं सामने आते रहती है । एक बार फिर ऑनलाइन जुआ में 40 हजार रुपए हारने पर मध्यप्रदेश के विदिशा में एक नाबालिग ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, लटेरी के वार्ड नंबर 6 में रहने वाले 16 साल के अमन अहिरवार तीन पत्ती ऐप में 40 हजार रुपए हार गया था। इसके कारण उसने अपने घर में फांसी लग ली। अमन के भाई पिंटू अहिरवार ने बताया कि 3 दिन से वह मोबाइल में तीन पत्ती खेल रहा था। हमें पता नहीं था कि यह क्या होता है, जब पापा के खाते से रुपए कटे तब पता चला कि वह तीन पत्ती में 40 हजार रुपए हार गया है।
अमन के भाई पिंटू अहिरवार ने बताया कि उसने आखरी टाइम दोस्तों को फोन लगाया था कि मैं बहुत दूर जा रहा हूं। घर वालों से बोल देना। वहीं जब परिजनों की इसकी सूचना लगी तो उसे ढूंढना शुरू कर दिया। जहां अमन अपने ही मकान की तीसरी मंजिल पर फांसी के फंदे पर लटकता मिला।परिजनों ने इसकी सूचना थाने में दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच कर रही है