राजमिस्त्री संघ के कार्यक्रम में पहुँची संसदीय सचिव शकुंतला साहू, भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा अर्चना कर लोगों की खुशहाली की मांगी कामना

Latest छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार

प्रमोद मिश्रा

बलौदाबाजार, 18 सितंबर 2022

नगर पंचायत कसडोल में क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक शकुंतला साहू राजमिस्त्री संघ द्वारा आयोजित भगवान विश्वकर्मा की पूजा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में पहुंची । संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने भगवान विश्वकर्मा के मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की तत्पश्चात आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम राग अनुराग का शुभारंभ भी किया । इस अवसर पर पूरे नगर वासियों को एवं राजमिस्त्री संघ के लोगों को विश्वकर्मा जयंती की बधाई दी  । सभा को संबोधित करते शकुंतला साहू ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा की पूजा से व्यक्ति को कार्य में कुशलता और उन्नति का आशीर्वाद मिलता है साथ ही कारोबार में वृद्धि होती है । शिल्प के देवता भगवान विश्वकर्मा की जयंती हर साल कन्या संक्रांति के दिन मनाई जाती है। भगवान विश्वकर्मा पहले वास्तुकार और इंजीनियर हैं। विश्वकर्मा पूजा शुभविश्वकर्मा ने धरती पर महल, हवेली, वाहन, शस्त्र आदि का निर्माण किया, विश्वकर्मा जी ने इंद्रपुरी, द्वारिका, हस्तिनापुर, स्वर्गलोक, लंका आदि का निर्माण किया था। इसलिए प्रत्येक वर्ष विश्वकर्मा जन्मोत्सव पर औजार, मशीनों और औद्योगिक इकाइयों की पूजा की जाती है। जगन्नाथ पूरी में जगन्नाथ मंदिर का निर्माण, पुष्पक विमान का निर्माण, सभी देवताओं के महलों का निर्माण, कर्ण का कुंडल, विष्णु का सुदर्शन चक्र, भगवान शंकर का त्रिशूल आदि का भी निर्माण विश्वकर्मा के द्वारा ही किया गया था ।

 

 


इस अवसर पर कार्यक्रम में जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मानस पांडेय ,जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अशोक यादव, वरिष्ठ कार्यकर्ता कमलेश साहू, महिला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एवं एल्डरमैन ललिता यादव, पार्षद सेवती कैवर्त, पार्षद खिलावन डहरिया, पार्षद विकास यादव, पूर्व जनपद सदस्य मोहर साय चेलक, राजमिस्त्री संघ कसडोल के अध्यक्ष ननकी राम साहू, संरक्षक रामायण राव, उपाध्यक्ष सोनसाय साहू, सचिव देवीदास मानिकपुरी, कांग्रेस नेता विमल अजय, राजेश साहू, मुरारी धीवर, हरिराम कैवर्त, राजू जायसवाल, दिलीप कुमार यादव, संतोष साहू, अरुण कुमार पटेल, दुखी राम साहू, मितेश चौहान, शिव राम साहू कार्यक्रम में भारी संख्या कार्यकर्त्ता एवं नगर के लोग मौजूद रहे ।

Share
पढ़ें   कांग्रेस के एक ब्लॉक अध्यक्ष यह भी..'आओ गांव चले अभियान' को सफल बनाने में लगातार कर रहे हैं गांवों का दौरा.. समस्या सुनकर निकाल रहे हैं हल