1 नवंबर से धान खरीदी : किसानों ने जताया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार, किसानों ने एक स्वर में कहा – ‘हमर मुख्यमंत्री के हर निर्णय किसान मन के जिंदगी म बदलाव लाथे… ये निर्णय के लिए हमर CM साहब के आभार..’

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 20 सितंबर 2022

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 1 नवंबर से धान खरीदी के निर्णय पर राज्य के किसानों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद कहा है । किसानों ने कहा कि एक नवम्बर से न्यूनतम समर्थन मूल्य में धान खरीदी शुरू होने से राज्य सरकार और किसानों को सुविधा यह होगी कि खरीदी केन्द्रों में किसानों की एक साथ भीड़ नहीं होगी, भंडारण एवं परिवहन खरीदी की शुरुआत से ही होने लगेगी जिससे बेमौसम बारिश के कारण किसानों को फसल का नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा, बोरो की समस्याओं से सरकार और किसानों को जूझना नहीं पड़ेगा। किसानों की इस मांग और तर्क से सहमत होते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक नवम्बर से धान ख़रीदी की घोषणा किया है और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिया गया है इसके लिए किसानों की ओर से मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं।

 

 

राज्य के बलौदाबाजार जिले के किसान संतोष शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के किसानों की जरूरत और उम्मीदों को भलीभांति समझते है, इसलिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने इस बार धान की खरीदी की शुरुआत 1 नवम्बर से शुरू करने की घोषणा की है । बलौदाबाजार जिले के किसान परस जायसवाल ने कहा कि हमर प्रदेश के मुखिया ह हमर जरूरत ल समझते, ओकरे कारण ये बार मुख्यमंत्री जी ह राज्य स्थापना दिवस के दिन ले, धान लेहे के घोषणा करिस हे । जेकर लिए मुख्यमंत्री जी के धन्यवाद हे..।

Share
पढ़ें   दुःखद ख़बर : नहीं रहे बेहतरीन कलाकार इरफ़ान खान, 54 साल की उम्र में निधन, बिगड़ी तबियत तो कराया गया था अस्पताल में भर्ती, बॉलीवुड समेत कला जगत में शोक की लहर