Road Safety Cricket : सेमीफाइनल में आज भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से, भारत को खलेगी वीरू की कमी, रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में CM भी देखेंगे मैच

Exclusive Latest खेल छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 28 सितंबर 2022

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले सेमीफाइनल मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी । इस टूर्नामेंट में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम इससे पहले एक दूसरे के खिलाफ नहीं भिड़ी है । आज जब दोनों टीमें मैदान में उतरेंगी, तो दोनों टीमों की निगाहें मैच जीतकर फाइनल में पहुँचने की होगी । इस टूर्नामेंट में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाड़ियों ने बेहतर परफॉर्मेंस दिखाया है । भारत की टीम ने इस टूर्नामेंट में 5 मुकाबले खेले हैं जिनमें 2 पर जीत मिली है । भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अभी तक कोई भी मैच नहीं हारी है । वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम भी इस टूर्नामेंट में 5 मैचों में 3 जीती है और 1 हारी है । पॉइंट्स टेबल में भारत दूसरे, तो ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर है ।

 

 

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों की बात की जाए तो सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली भारतीय टीम में सुरेश रैना, युवराज सिंह, यूसुफ पठान, इरफान पठान और हरभजन सिंह पर सभी की निगाहें होंगी । इस टूर्नामेंट में वीरू की कमी जरूर भारतीय टीम को खलेगी, क्योंकि जिस अंदाज में वीरेंद्र सहवाग पारी की शुरुआत करते थे, वैसी शुरुआत कोई और नहीं कर पा रहा हैं । भारतीय टीम में गेंदबाजी में इरफान पठान, मनप्रीत गोनी, हरभजन सिंह, प्रज्ञान ओझा के साथ मुनाफ पटेल पर सभी की निगाहें होगी ।

वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम में कप्तान शेन वाटसन बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं । बैटिंग में एलेक्स डूलन, बेन डंक, कैलम फर्गुसन, ब्रेड हॉग और ब्रेड हैडिन पर सबकी निगाहें होगी, तो बॉलिंग में ब्रेट ली, स्टुअर्ट क्लार्क और ब्राइस मैकगेन पर सबकी निगाहें होंगी ।

पढ़ें   जनजाति कार्य मंत्रालय के उप महानिदेशक विश्वजीत दास ने बैगा बाहुल्य क्षेत्र केंवची का किया दौरा

इस सेमीफाइनल मैच को देखने के लिए रायपुर के साथ पूरे छत्तीसगढ़ के दर्शकों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है । CM भूपेश बघेल भी मैच का आनंद लेने के लिए स्टेडियम पहुँचने वाले हैं । साथ ही खबर है कि कई मंत्री और विधायक भी स्टेडियम पहुँचने वाले हैं ।

Share