भारत जोड़ो यात्रा : यात्रा का आज 21वां दिन, केरल के पांडिक्कड़ से पदयात्रा शुरू, CM भूपेश बघेल भी होंगे आज यात्रा में शामिल

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 28 सितंबर 2022

7 सितंबर से कन्याकुमारी से निकली भारत जोड़ो यात्रा का आज 21वां दिन है । सुबह कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल के पांडिक्कड़ से पदयात्रा शुरू की है । राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में लोगों की काफी भीड़ देखी जा रही है । आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी यात्रा में शामिल होंगे । इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यात्रा के शुरू दिन और 16 सितंबर को शामिल हुए थे । राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को सोशल मीडिया पर भी काफी समर्थन मिल रहा है । इस यात्रा में लोगों का जन सैलाब कई दफा देखने को मिला है । कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ इस यात्रा में छत्तीसगढ़ से भी कई नेता लगातार यात्रा कर रहे हैं ।

 

 

भारत जोड़ो यात्रा 150 दिनों में 3570 किलोमीटर की यात्रा तय करने वाली है । यात्रा की शुरुआत कन्याकुमारी से हुई थी और समापन कश्मीर में होगी । कांग्रेस के नेताओं के मुताबिम इस यात्रा का उद्देश्य भारत को जोड़ना है । कांग्रेस नेताओं का कहना है कि भारत को तोड़ने का काम बीजेपी कर रही है इसलिए भारत को जोड़ने की जरुरत है ।

Share
पढ़ें   EXCLUSIVE खबर : 16 फरवरी से शिवरीनारायण मेले की होगी शुरुआत, 1 मार्च तक चलने वाले मेले में कोविड के नियमों का करना होगा पालन, पढ़ें मेले से जुड़ी बड़ी बातें