विजयादशमी पर्व : संडी में आयोजित दशहरा उत्सव में शामिल हुई संसदीय सचिव शकुंतला साहू, रावण दहन के साथ रामलीला के प्रदर्शन ने जीता लोगों का दिल

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर बलौदाबाजार रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 06 अक्टूबर 2022

विजयदशमी के पावन अवसर पर पलारी विकासखंड अंतर्गत ग्राम सण्डी में दशहरा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सण्डी के दुर्गोत्सव समिति के तत्वाधान में लीला समिति द्वारा रामलीला का मंचन किया गया एवं संसदीय सचिव शकुन्तला साहू की उपस्थिति में बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक पर्व मानते हुए रावण का पुतला दहन किया गया। विधायक शकुंतला साहू ने रामलीला के कलाकारों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर दुर्गोत्सव व दशहरा समिति के सदस्यों द्वारा आतिशबाजी की गई जिसका सैकड़ों लोगों ने आनंद लिया।इससे पूर्व सम्माननीय अतिथियों का पुष्पमाला व आतिशबाजी कर स्वागत किया गया।

 

 

 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शकुन्तला साहू ने विजयादशमी पर क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं देते हुए सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की ।उन्होंने कहा कि विजयादशमी का पर्व बुरी शक्ति के विनाश और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। यह पावन पर्व हमें सदैव स्मरण कराता है कि सच्चाई का साथ देने वालों की हमेशा जीत होती है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से आह्वान किया कि वे प्रभु श्रीराम के आदर्शों को आत्मसात कर व अपने भीतर की बुराइयों को त्याग कर जीवन में सदाचार की राह पर चलें।

इस अवसर पर खिलेंद्र वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत पलारी, युवराज चंद्राकर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी संडी,पूर्णिमा माहेश्वरी सभापति जनपद पंचायत पलारी,मुरली साहू सरपंच ग्राम पंचायत मुड़पार,वीरेंद्र माहेश्वरी जनपद प्रतिनिधि, भोला वर्मा अध्यक्ष व्यापारी संघ, कुमुद वर्मा पूर्व जनपद सदस्य, अशोक साहू पूर्व सरपंच, चेतन साहू,कमलेश वर्मा, कमलेश वर्मा उपाध्यक्ष दुर्गा समिति,हिमांशु वर्मा पंच, रंजना खांडे, लक्ष्मीन, किशोर राठौर,राणा वर्मा, महेंद्र सुरतांगे,कौशल साहू वरिष्ठ सदस्य, नारायण चंद्रवंशी अध्यक्ष दुर्गा उत्सव समिति, गोवर्धन साहू, ईश्वरी साहू,किशन साहू, लक्ष्मी नाथ साहू वरिष्ठ जन, युवराज साहू उपसरपंच, ताराचंद साहू वरिष्ठ जन, मिथलेश वर्मा मंच संचालक, नरेश साहू मंच संचालक, दीनबंधु साहू, रिंकू वर्मा, जगमोहन वर्मा एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Share
पढ़ें   बेमेतरा : जिले में कृषि एवं कीटनाशक विक्रय केंद्र का सघन निरीक्षण, नियमों के उल्लंघन पर की जा रही कार्रवाई