शाबाश! बया पुलिस : SSP के निर्देशन में बया पुलिस ने नौ महीने में आबकारी एक्ट के तहत दर्ज किये 67 मामले, 606 लीटर शराब जप्त करने में मिली कामयाबी

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर बलौदाबाजार

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 13 अक्टूबर 2022

छत्तीसगढ़ में सरकार लगातार अवैध शराब पर अंकुश लगाने की बात कहती है । अवैध शराब पर अंकुश लगाने की जिम्मेदारी आबकारी और पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों पर सबसे ज्यादा रहती है । छत्तीसगढ़ में कुछ ऐसे चौकी और थाने भी हैं, जहां अवैध शराब पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है । बलौदाबाजार जिले के बया चौकी उन्हीं चौकी और थानों में से एक है, जहां अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की मुहिम लगातार जारी है । जिले के वरिष्ट पुलिस कप्तान दीपक झा के निर्देशन और एसडीओपी अनूप वाजपेयी, राजादेवरी थाना प्रभारी के सी दास के निर्देशन में बया चौकी के पुलिस कर्मियों द्वारा एक के बाद एक कार्रवाई देखने मिल रही है । बया चौकी में पिछले नौ महीने में अवैध शराब के 67 मामले दर्ज किए गए हैं । इन 67 मामलों में 34(2) के तहत 31 प्रकरण, तो 34(A) के तहत 29 प्रकरण दर्ज किए गए हैं । इन कुल 67 मामलों में 606 लीटर अवैध शराब जप्त किये गए हैं, जिनकी अनुमानित लागत तकरीबन 127740 रुपये हैं ।

 

 

 

बया पुलिस के द्वारा अवैध शराब पर लगातार की जा रही कार्रवाई से शराब कोचियों में डर का माहौल है । अवैध शराब पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की टीम दिन और रात गश्त करते रही है ।

जान जोखिम में डालकर कार्रवाई

बया चौकी में पदस्थ पुलिस के जवान अपनी जान जोखिम में डालकर अवैध शराब बेचने वालों पर कार्रवाई करते हैं । चूंकि, बया एक जंगल वाला क्षेत्र है । ऐसे में रात के अंधेरे के साथ दिन के उजाले में भी शराब तस्कर आसानी से शराब तस्करी कर सकते हैं । लेकिन, पुलिस की मुस्तैदी के कारण शराब तस्कर अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाते और पुलिस उन्हें पकड़ लेती है । दरअसल, शराब तस्करों को पकड़ना इसलिए भी जोखिम भरा काम होता है क्योंकि तस्करी ऐसे क्षेत्रों में की जाती है, जहां पहुंचना कतई आसान नहीं होता है । फिर भी पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों को समझते हुए जान जोखिम में डालकर नशे के सौदागरों को लगातार पकड़ रहे हैं ।

पढ़ें   रायपुर दक्षिण उपचुनाव को लेकर भाजपा की महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक : क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को दिए चुनावी दिशा-निर्देश, बड़ी मार्जिन से जीत का लक्ष्य

किनका-किनका योगदान?

अवैध शराब पर अंकुश लगाने के लिए जिले के वरिष्ठ पुलिस कप्तान दीपक झा ने सख्त निर्देश दिए हैं । वरिष्ठ पुलिस कप्तान के निर्देश पर अमल करते बया चौकी के प्रभारी डीएन माथुर व प्रधान आरक्षक नरेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक नारायण अवस्थी, आरक्षक पुनाराम घृतलहरे, आरक्षक भरत सेठ, आरक्षक चंद्रभानु यादव, राहुल ध्रुव, हेमंत, कमलेश चौहान एवं समस्त स्टाफ अपने कर्तव्यों का निर्वाहन कर रहे हैं ।

 

 

Share