अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस : कटगी के सरकारी विद्यालय में गायत्री महिला मंडल ने स्कूली छात्राओं को किया सम्मानित, नैतिक शिक्षा के बारे में दी महत्वपूर्ण जानकारियां

Education Latest छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार

प्रमोद मिश्रा

कटगी, 13 अक्टूबर 2022

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर गायत्री महिला मंडल कटगी के द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटगी में बालिकाओं को सम्मानित कर अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया । यह कार्यक्रम अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में ग्राम पंचायत कटगी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संचालित किशोर संस्कारशाला में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस अत्यंत हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम में बालिकाओं का रोली चंदन एवं पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया । किशोर संस्कारशाला की मुख्य संचालिका प्रतिभा देवांगन द्वारा बच्चों को स्वच्छता, स्वास्थ्य संवर्धन, आत्म निर्माण, व्यक्ति निर्माण एवं व्यसन से होने वाली हानियों के बारे में विस्तृत रूप से प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी दी गई । साथ ही नैतिक शिक्षा के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई । जिसे बच्चों ने बहुत ही रोचक तरीके से आनंद लेते हुए सुना ।

 

 

कार्यक्रम में गायत्री महिला मंडल कटगी की अध्यक्ष सीता देवी देवांगन, कोषाध्यक्ष स्वाति देवांगन एवं सचिव प्रेमलता देवांगन मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शाला के प्रिंसिपल एवं समस्त शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा । कार्यक्रम के अंतिम कड़ी में प्रतिभा देवांगन द्वारा समस्त अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया गया और कार्यक्रम का समापन किया गया।

Share
पढ़ें   त्वरित कार्यवाही : चिटफण्ड के संचालकों पर होगी कार्यवाही, अवैध कारोबार के विरुद्ध चलाया जाएगा 'आपरेशन क्लीन', DGP ने दिए निर्देश.. पढ़िए पूरी खबर