ED की पूछताछ में TET भर्ती में 20 करोड़ रुपये की वसूली का खुलासा : प्रति अभ्यर्थी 5 हज़ार रुपये किये गए वसूल, ईडी की जांच में विधायक के खिलाफ बड़ा खुलासा

CRIME Education Exclusive Latest बड़ी ख़बर

◆ TET घोटाले में ईडी की टीम कर रही पूछताछ

■ लगातार सामने आ रहे कई बड़े खुलासे

ब्यूरो रिपोर्ट

 

 

 

पश्चिम बंगाल, 02 नवंबर 2022

ED के सामने तापस मंडल ने कहा कि ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए माणिक भट्टाचार्य लोगों को भेजकर पैसे लिया करते थे । इस ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन से जुड़े आर्थिक लेनदेन का हिसाब देने के लिए बुधवार को तापस ईडी के दफ्तर पहुंचे थे ।

टीएमसी विधायक और पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ प्राइमरी एजुकेशन के पूर्व अध्यक्ष माणिक भट्टाचार्य लोगों से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए पैसे वसूल करते थे । यह जानकारी माणिक के ‘करीबी सहयोगी’ के रूप में पहचाने जाने वाले तापस मंडल ने दी । इस ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन से जुड़े आर्थिक लेनदेन का हिसाब देने के लिए बुधवार को तापस ईडी के दफ्तर में तलब किए गए थे. उन्होंने प्राथमिक शिक्षा शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ कई शिकायतें की हैं. माणिक के खिलाफ लगाए गए आरोपों को ईडी ने सील कर दिया है ।

20 करोड़ की हुई वसूली

ईडी के सूत्रों के अनुसार, जो छात्र 2018 से 2022 तक तीन शैक्षणिक वर्षों में टीईटी परीक्षा के लिए डीएलईडी प्रशिक्षण लेना चाहते हैं, उनसे नियमित रूप से पैसा लिया गया है. मूल रूप से, डीएलईडी प्रशिक्षण के 600 कॉलेजों में ऑफ़लाइन प्रवेश के लिए पैसा लिया गया था. ईडी ने कहा कि माणिक उन छात्रों के नाम के ऑफलाइन पंजीकरण की व्यवस्था करता था जो प्रशिक्षण लेने के इच्छुक थे और ऑनलाइन पंजीकरण के लिए निर्धारित तिथि पर पंजीकरण नहीं करा सके. बदले में पांच हजार रुपये प्रति व्यक्ति लिए जाते थे. ईडी का मानना है कि इस तरह से करीब 20 करोड़ रुपये की वसूली की गई है ।

पढ़ें   CM विष्णुदेव साय ने फरसाबहार विकास खंड के जोरण्डाझरिया की 4 स्व-सहायता समूह की 40 महिला सदस्यों को रोजगार के लिए 24 लाख रुपये का चेक प्रदान किया, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

वसूली का पैसा कहां गया, तापस को नहीं है जानकारी

माणिक के करीबी माने जाने वाले तापस ने भी बुधवार को कहा कि ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए पैसे लिए जाते थे. वह लेनदेन महिष्बथान में तापस के एक कार्यालय में हुआ. हालांकि, माणिक से वह पैसा कहां गया इसकी जानकारी तापस को नहीं है. ईडी ने 15 अक्तूबर को तापस द्वारा बताए गए महिषबथान कार्यालय पर छापा मारा था. केंद्रीय जांच एजेंसी ने उस कार्यालय से कई दस्तावेज भी बरामद किए गये थे. तापस मंडल चौथी बार ईडी कार्यालय में पेश हुए है ।

Share