29 May 2025, Thu 4:30:50 PM
Breaking

भानुप्रतापपुर चुनाव के प्रत्याशी के नाम का ऐलान आज : प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में कांग्रेस प्रत्याशी के नाम पर लगेगी मुहर, CM भूपेश बघेल के साथ मौजूद रहेंगे बड़े नेता

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 14 नवंबर 2022

छत्तीसगढ़ के भानुप्रताप विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस आज अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर सकती है । दरअसल, आज सुबह 11:30 बजे से कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक रखी गई है । माना जा रहा है कि इस बैठक में प्रत्याशी के नाम का ऐलान हो जाएगा । आपको बताते चलें कि प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में होने वाले चुनाव समिति की बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्री अनिला भेड़िया के साथ प्रदेश चुनाव समिति के तमाम सदस्य मौजूद रहेंगे ।

 

दरअसल, विधानसभा के उपाध्यक्ष रहे मनोज मंडावी के निधन के बाद खाली हुई भानूप्रतापपुर सीट पर उपचुनाव का मतदान 5 दिसंबर को होना है, जिसका परिणाम 8 दिसंबर को आएगा । यह चुनाव कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि छत्तीसगढ़ में अगले साल नवंबर में विधानसभा के चुनाव होने हैं, ऐसे में अपने पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए भानुप्रतापपुर विधानसभा चुनाव जीतने की कोशिश दोनों पार्टियां कर रही हैं ।

Share
पढ़ें   TRANSFER BIG BREAKING : TI से DSP बने 80 पुलिस अधिकारियों का हुआ तबादला, देखें पूरी लिस्ट

 

 

 

 

 

You Missed