27 Apr 2025, Sun 4:01:20 PM
Breaking

CG में सहायक आरक्षक ने खुद को मारी गोली : मौके पर ही जवान की मौत, पुलिस जुटी मामले की जांच में

■ घटना कल रात की

■ सहायक आरक्षक के पद पर तैनात था जवान

प्रमोद मिश्रा

 

कोंडागांव, 14 नवंबर 2022

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर एक जवान ने अपने आपको गोली मारकर आत्महत्या कर ली है । पूरी घटना कोंडागांव जिले की है । दरअसल, सहायक आरक्षक ने खुद को राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली । मामला कोंडागांव जिले के धनोरा थाना का है । पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है । आरक्षक का नाम साजेन्द्र ठाकुर पिता मनीराम बताया जा रहा है कोंडागाँव के बमनी का रहने वाला था, जो धनोरा में सहायक आरक्षक के तौर पर पदस्थ था ।

घटना बीते रात 10 बजे की है । सहायक आरक्षक संतरी ड्यूटी में था । उसकी माँ आयी हुई थी दोनों बैरक में थे और किसी बात को लेकर विवाद हुआ । जिसके बाद सहायक आरक्षक ने सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर जान दे दी । घटना के बाद से ही पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है । सूचना मिलते ही केशकाल एसडीओपी और तहसीलदार मौके पर पहुँच गये ।

Share
पढ़ें   भ्रष्टाचार पर मुख्यमंत्री का जीरो टॉलरेंस : CM विष्णुदेव साय ने अधिकारियों द्वारा पुस्तकों को लापरवाहीपूर्वक रद्दी बनाने की घटना का तत्काल लिया संज्ञान, पाठ्य पुस्तक निगम के महाप्रबंधक को किया निलंबित

 

 

 

 

 

You Missed