CG में चार मासूम बच्चों की मौत : सरकारी अस्पताल में 4 मासूमों की गई जान, परिजनों का आरोप – ‘बिजली गुल होने से बच्चों की हुई मौत’

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर सरगुजा सम्भाग स्वास्थ्य विशेष

■ स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव पहुंचने वाले हैं अस्पताल

■ प्रबंधन ने आरोपों को नकारा

 

 

 

 

प्रमोद मिश्रा

अंबिकापुर, 05 दिसंबर 2022

छत्तीसगढ़ एक अम्बिकापुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां चार मासूमों की मौत मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में हो गई है । जानकारी के अनुसार सभी बच्चे यहां पर SNCU( स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट) में भर्ती थे। इस बीच रविवार रात को यहां बिजली गुल हुई। अगले दिन सुबह पता चला है कि 4 बच्चों की जान चले गई है। वहीं पूरे मामले को लेकर बच्चों के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि अस्पताल की लापरवाही के कारण जान गई है।

यह पूरा मामला मेडिकल कॉलेज स्थित मातृ शिशु अस्पताल का है। यहां बच्चों की हालत को देखते हुए विशेष देखभाल नवजात ईकाई उन्हें को भर्ती कराया गया था। मगर शनिवार रात को अस्पताल में आधे से पौन घंटे के लिए बिजली बंद हुई थी। इसे बीच सोमवार सुबह पता चला कि 4 बच्चों की जान चले गई है। जिन बच्चों की मौत हुई है, उनकी उम्र 36 दिन से लेकर 2 दिन के बीच थी। इनमें से तीन का जन्म मेडिकल काॅलेज अस्पताल में हुआ था। वहीं चौथा नवजात उदयपुर सीएचसी से रेफर होकर मेडिकल काॅलेज अस्पताल में भर्ती हुआ था। वहीं इस मामले में अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि समय से पहले बच्चों के हो जाने से हार्ट में प्रॉब्लम से मौत हुई है ।
स्वास्थ्य मंत्री भी पहुंचेंगे
जानकारी के मुताबिक कुछ देर में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव भी अस्पताल पहुंचने वाले हैं । वहीं कई वरिष्ठ अधिकारी पहले ही अस्पताल पहुंच चुके हैं ।
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid02jwGXi88ioGUGYb76uYFDqwqawY3vCzs2CkAni5Y8XMbb2pW254J3sxmCm5GsgRQQl&id=100063573741602&sfnsn=wiwspmo&mibextid=6aamW6
Share
पढ़ें   CM ने लिखा PM को पत्र : 'राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम’ अन्तर्गत वितरित किये जाने वाले अनाजों में मिलेट शामिल करने की मांग, CM की मांग - 'राज्य सरकारों को मिलेट फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर संग्रहण करने की अनुमति दे केन्द्र सरकार'