प्रमोद मिश्रा
महासमुंद, 14 दिसंबर 2022
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने बहुप्रतीक्षित भेंट मुलाकात कार्यक्रम को लेकर आज खल्लारी विधानसभा के गांव बगारपाली पहुंचे, जहां दरबार लगाकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आम जनता से सरकारी योजनाओं का जमीनी हकीकत जाना । साथ ही ग्रामीणों से बातचीत कर तमाम सरकारी योजनाओं से लोगों को मिल रहे लाभ के बारे में विस्तृत चर्चा की ।
इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि 4 मई 2022 से उन्होंने भेंट मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की थी और अब 50 से अधिक विधानसभा में वे भेंट मुलाकात कर चुके हैं । आज बगारपाली में ग्रामीणों के सवालों का जवाब देने के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कई बड़ी घोषणाएं भी की ।
भेंट-मुलाकात : खल्लारी विधानसभा, ग्राम-बगारपाली
1. बगारपाली तालाब का सौंदर्यीकरण करवाया जायेगा।
2. ग्राम पंचायत बगारपाली के लिये नये भवन का निर्माण करवाया जायेगा।
3. कोमाखान में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल शुरू किया जायेगा।
4. ग्राम कोमाखान में शहीद वीर नारायण सिंह जी की प्रतिमा स्थापित की जायेगी।
5. गड़बेड़ा – सिंधुपाली – परसापाली मार्ग और पुल-पुलिया निर्माण को प्रशासकीय स्वीकृति दी जायेगी।
6. हनुमानडीह जलाशय के शीर्ष कार्य मरम्मत, नहरों की रिमॉडलिंग, लाइनिंग और मरम्मत कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति दी जायेगी।
7. ठाकुरदिया जलाशय के शीर्ष कार्य मरम्मत, नहरों का रिमाडलिंग एवं लाइनिंग तथा मरम्मत कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति दी जायेगी।
8. शासकीय महाविद्यालय बागबाहरा में ओपन स्टेडियम की स्वीकृति दी जायेगी।
9. उप स्वास्थ्य केन्द्र नर्रा का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्नयन किया जायेगा।
10. बगारपाली से तेंदुकोना पक्की सड़क निर्माण।
11. कौहाकूड़ा से खुसरूपाली सड़क निर्माण।
12. बगारपाली में राजीव गांधी सेवा केंद्र भवन।
13. खुसरूपाली में मंगल भवन।
14. कौहाकूड़ा हाई स्कूल का नामकरण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जहान सिंह के नाम पर होगा।
15. घोंच में उप स्वास्थ्य केंद्र की घोषणा।