राज्यस्तरीय डांस प्रतियोगिता : मगरलोड नगर पंचायत भैंसमुंडी में 31 दिसंबर को राज्यस्तरीय भव्य डीजे डांस प्रतियोगिता, विजेताओं को दिए जाएंगे आकर्षक ईनाम

Latest छत्तीसगढ़

धनेश्वर बंटी सिन्हा

धमतरी, 22 दिसंबर 2022

नगर पंचायत मगरलोड में दिनांक 31 दिसंबर 2022 को मॉर्निंग लवर्स क्रिकेट ग्रुप के तत्वधान में एक दिवसीय राज्य स्तरीय रात्रिकालीन भव्य डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है, जिसमें सामूहिक नृत्य प्रवेश शुल्क ₹500, युगल नृत्य प्रवेश शुल्क ₹300, एकल नृत्य प्रवेश शुल्क ₹200 के साथ साथ सामूहिक प्रथम पुरस्कार ₹20023, द्वितीय पुरस्कार ₹10023, तृतीय 5023, चतुर्थ 3023, पंचम 2023, छठवां 1523, सप्तम 1023 रुपए, युगल नृत्य प्रथम पुरस्कार 5023, द्वितीय 4023, तृतीय 3023, चतुर्थी 2023 रुपए । तो वहीं एकल नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 3023, द्वितीय 2023, तृतीय 1523, चतुर्थी 1023 रुपए प्राप्त कर पाएंगे ।

 

 

 

रामलीला मैदान में होने वाले डीजे डांस की तैयारी काफी जोरों से चल रही है । इस कार्यक्रम में राज्य से ही दूर दूर तक प्रतिभागियों की आने का अनुमान लगाया जा रहा है।

इस आयोजन के अध्यक्ष वेद प्रकाश निर्मलकर, उपाध्यक्ष ओंकार साहू, कोषाध्यक्ष राजा पटेल, सचिव रवि साहू, सचिव नरेंद्र साहू, संरक्षक युगल किशोर चंद्राकर, संरक्षक भीम यादव की निगरानी में यह कार्यक्रम होगा ।

Share
पढ़ें   जनसुनवाई स्थगित : अंबुजा सीमेंट के तीसरी इकाई के किये होने वाला जनसुनवाई स्थगित, ग्रामीणों के विरोध के बाद कलेक्टर का फैसला