CM के निर्णय की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने की तारीफ : CM भूपेश बघेल का निर्देश – ‘शासकीय भवनों और कार्यालयों में गोबर से बने पेंट का ही होगा उपयोग’, केंद्रीय मंत्री ने CM के निर्णय को सराहा

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 22 दिसंबर 2022

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निर्देश दिए हैं कि सभी शासकीय विभागों, निगम-मंडलों एवं स्थानीय निकायों में रंग-रोगन के कार्य के लिए गोबर पेंट का ही उपयोग अनिवार्यतः किया जाए। निर्देशों का उल्लंघन करने वाले जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश सीएम ने दिए हैं । सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि, गोबर पेंट का उपयोग ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सुदृढ़ीकरण और पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण होगा।

 

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस कार्य की तारीफ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी की है । केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर लिखा है कि छत्तीसगढ़ के सरकारी विभागीय निर्माणों में गोबर से बने प्राकृतिक पेंट के इस्तेमाल का आग्रह करते हुए अधिकारियों को निर्देश देने के लिए मैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel जी का अभिनंदन करता हूं। उनका यह निर्णय सराहनीय और स्वागत योग्य है।

नितिन गडकरी द्वारा किया गया ट्वीट

 

Share
पढ़ें   भेंट-मुलाकात : CM ने लगाई विकास कार्यों की झड़ी, मगरलोड में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व का प्रारंभ होगा लिंक कोर्ट, तो करेलीबड़ी को मिलेगा उप तहसील का दर्जा