CM का धन्यवाद : बिलाईगढ़ में विकास कार्यों की सौगात देने पर क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर, विधायक प्रतिनिधि हेमंत दुबे ने कहा – ‘अब बिलाईगढ़ विधानसभा में विकास की गंगा बहेगी’

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 21 दिसंबर 2022

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलाईगढ़ विधानसभा में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान विधानसभा को बड़ी सौगातें दी है । सीएम के द्वारा किये गए घोषणाओं से पूरे क्षेत्र के लोग काफी खुश है । सीएम के द्वारा किये गए घोषणाओं को लेकर विधायक प्रतिनिधि हेमंत दुबे ने कहा कि हमारे क्षेत्र की जनता का सौभाग्य है कि हमको चंद्रदेव राय जैसा विधायक मिला है और सीएम जैसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मिले हैं । हेमंत दुबे ने कहा कि हमारे मुखिया ने बया से लेकर सरसींवा तक के लोगों की समस्याओं को अपनी समस्या समझकर जो विकास कार्यों की झड़ी लगाई है, उससे निश्चित ही आने वाले समय में बिलाईगढ़ विधानसभा में विकास की गंगा बहेगी और पूरे 90 विधानसभा में बिलाईगढ़ विधानसभा का नाम सबसे ज्यादा विकास कार्य वाले विधानसभा में जाना जाएगा । दुबे ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा किये गए घोषणाओं पर अगर अमल होता है, तो आने वाले दिनों बिलाईगढ़ विधानसभा की दिशा और दशा बदली दिखाई देगी ।

 

 

हेमंत दुबे ने सीएम द्वारा की गई घोषणाओं का जिक्र करते कहा कि सीएम ने जो सौगातें दी है, वो आज के दौर के लोगों के लिए हितकारी तो है ही, आने वाले दौर के लोगों के लिए भी हितकारी रहेगी । बिलाईगढ़ विधानसभा निश्चित तौर पर विधायक चंद्रदेव राय के कार्यकाल में अपने स्वर्णिम काल में चल रहा है ।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा

सोनाखान

 शहीद वीरनारायण सिंह की कर्मभूमि सोनाखान स्थित एकलव्य आवासीय परिसर में विभिन्न संसाधनों हेतु 5.6 करोड़ रूपये स्वीकृति की घोषणा।
 ग्राम सोनाखान में ग्रामीण अधोसंरचना विकास के लिये 2.5 करोड़ रूपये की स्वीकृति।
 सोनाखान के समीपवर्ती ग्राम अर्जुनी, भूसड़ीपाली, महकोनी एवं महकम में विभिन्न निर्माण कार्यों हेतु 50 लाख रूपये की स्वीकृति।
 सोनाखान में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोला जाएगा।
 टुण्डरा के हाईस्कूल के नये भवन का होगा निर्माण।
 गिरौदपुरी धाम के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्नयन किया जाएगा।
 सोनाखान में खुलेगी सहकारी बैंक की शाखा।
 जिले के भवनविहीन स्वास्थ्य केंद्रों के लिए भवन बनाया जाएगा।
 क्षेत्र के 44 गांवों के लिए वीर नारायण सिंह समूह नल जल प्रदाय योजना की घोषणा।
 गिरौदपुरी, राजादेवरी से बया पहुँच मार्ग पुल-पुलिया सहित चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण की घोषणा।
 चरींदा (बया) से बार होते हुए तुरतुरिया पहुंच मार्ग पुल-पुलिया सहित चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण की घोषणा।
 सलिहा से कुशगढ़ विजयमाल होते हुए सांकरा पहुंच मार्ग के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण की घोषणा।
 गिरौदपुरी में अनुविभागीय कार्यालय (एस.डी.एम. कार्यालय) खोला जाएगा।

सरसींवा

 सरसींवा को नवीन तहसील बनाने की घोषणा।
 सरसींवा और पवनी को नगर पंचायत बनाने की घोषणा।
 सरसींवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नयन की घोषणा।
 बिलाईगढ़ में नवीन जिला सहकारी बैंक की शाखा।
 बिलाईगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की बिस्तर क्षमता 30 बिस्तर से बढ़ाकर 50 बिस्तर की जाएगी।
 बिलाईगढ़ नगर पंचायत में बस्ती पहुंचने एवं बस्ती से बाजार पहुंचने के लिए पुलिया निर्माण हेतु राशि की स्वीकृति।

बिलाईगढ़

 पुरगांव में साहू समाज के सामुदायिक भवन के लिए 10 लाख रुपए की स्वीकृति।
 मुख्यमंत्री ने ग्राम चांदन, देवरी सोनाखान क्षेत्र में अघरिया समाज के सामुदायिक भवन के लिए 20 लाख रुपए की घोषणा की।
 मुख्यमंत्री ने धनशीर में कंवर समाज सामुदायिक भवन के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा की।
 मुख्यमंत्री ने चौहान समाज के सामुदायिक भवन के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा की।
 खैरवार समाज को रंगमंच निर्माण के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा।
 मुख्यमंत्री ने गिरौदपुरी में पटेल मरार समाज के सामाजिक भवन के लिए 15 लाख रुपए देने की घोषणा की।
 गोंड समाज प्रमुख ने सामुदायिक भवन के लिए मुख्यमंत्री ने इसके लिए 10 लाख रुपए की घोषणा की।
 मुख्यमंत्री ने संवरा समाज के भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा की।
 मुख्यमंत्री ने वैष्णव समाज के भवन के लिए 5 लाख रुपए की घोषणा की।
 मुख्यमंत्री ने बिलाईगढ़ में अघरिया समाज के सामुदायिक भवन के लिए 20 लाख रुपए की घोषणा की।
 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भटगांव में उपपंजीयक कार्यालय खोलने की घोषणा की।

पढ़ें   SECL के MD भटगाँव के दौरे पर : देर रात ली अधिकारियों की बैठक, सुबह से सभी खदानों का मौक़े पर मुआयना, आवश्यक निर्देश जारी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलाईगढ़ में 74 करोड़ रुपये से अधिक लागत के विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

सीएम भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान नवगठित सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बिलाईगढ़ विधानसभा को 74 करोड़ 38 लाख 49 हजार रुपये की लागत के 47 विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी। बिलाईगढ़ रेस्ट हाउस परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने 45 करोड़ 17 लाख 80 हजार रुपये की लागत से निर्मित 26 कार्यों का लोकार्पण, 22 करोड़ 65 लाख 47 हजार रुपये की लागत से 18 कार्यों का भूमिपूजन एवं 6 करोड़ 55 लाख 22 हजार रुपये की लागत से बनने वाले 3 शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम के दौरान जिन 26 कार्यों का लोकार्पण किये इनमें 12 करोड़ 56 लाख रुपये की लागत से भटगांव आवर्धन जल प्रदाय योजना, 20 लाख रुपये की लागत से वार्ड क्रमांक 15 में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, 01 करोड़ 79 लाख 60 हजार रुपये की लागत से कुल 20 ग्राम में गौठान निर्माण कार्य, 22 लाख 90 हजार रुपये की लागत से कुल 12 ग्राम में नवीन ग्राम पंचायत भवन निर्माण कार्य, 7 करोड़ 8 लाख 83 हजार रुपये की लागत से बिलाईगढ़ के भटगांव सलौनीकला गिरवानी मार्ग लं.6 कि.मी.का उन्नयन एवं नवीनीकरण कार्य शामिल है। इसी तरह 4 करोड़ 78 लाख 91 हजार रुपये की लागत से कोसमकुण्डा से साल्हेबाजा मार्ग लं.2.60 कि.मी.,01 करोड़ 73 लाख 82 हजार रुपये की लागत से मडकडी परसाडीह मार्ग लं.1.50 कि.मी., 2 करोड़ 75 लाख 83 हजार रुपये की लागत से पिकरीपाली से गायदरहा मार्ग लं.1.75 कि.मी., 01 करोड़ 23 लाख 76 हजार रुपये की लागत से 18 नग मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के कार्य, 75-75 लाख रुपये की लागत से नया भवन प्राथ.स्वा.केन्द्र पवनी एवं नगरदा, 27 लाख 73 हजार रुपये की लागत से नया भवन उप स्वा.केन्द्र पचरी एवं 27 लाख 73 हजार रुपये की लागत से नया भवन उप स्वा.केन्द्र छिर्रा, 9 लाख 68 हजार रुपये की लागत से प्राथ.स्वा.केन्द्र भटगांव में नया 6 बिस्तरीय वार्ड, 28 लाख 51 हजार रुपये की लागत से उप.स्वा.केन्द्र टुण्डरी भवन निर्माण, तीन उप स्वा.केन्द्र धारासीव, बेलादुला एवं बालपुर में नया 6 बिस्तरीय वार्ड के लिए प्रति वार्ड 9 लाख 68 हजार रुपये कुल 29 लाख 4 हजार रुपये, 01 करोड़ 73 लाख रुपये की लागत से सुतीउरकुली व्यपवर्तन योजना का जीर्णोद्धार एवं लाईनिंग कार्य, 01 करोड़ 46 लाख रुपये की लागत से गोविन्दवन जलाशय योजना का जीर्णोद्धार एवं लाईनिंग कार्य, 01 करोड़ 92 लाख रुपये की लागत से खौरझिटी व्यपवर्तन योजना का जीर्णोद्धार एवं लाईनिंग कार्य, 77 लाख रुपये की लागत से बम्हनपुरी जलाशय योजना का जीर्णोद्धार एवं लाईनिंग कार्य, 2 करोड़ 13 लाख रुपये की लागत से पिरदा जलाशय योजना का जीर्णोद्धार एवं लाईनिंग कार्य, 50 लाख 82 हजार रुपये की लागत से पर्री डबरी तालाब सौंदर्यीकरण कार्य एवं 25 लाख 53 हजार रुपये की लागत से नगर पंचायत भटगांव में पौनी पसारी कार्य शामिल है।

पढ़ें   छत्तीसगढ़ : किसी भी दुकान से यूनिफॉर्म खरीद सकते हैं स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल के विद्यार्थी, स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव ने किया आदेश जारी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिन 18 कार्यों का भूमिपूजन किये इनमें 11 करोड़ 57 लाख 82 हजार रुपये की लागत से कुल 11 ग्रामों के लिए जल जीवन मिशन अंतर्गत नल-जल प्रदाय योजना, 8 लाख 70 हजार रुपये की लागत से वार्ड क्रमांक 14 समलाई मंदिर के बगल से नाला तक सीसी रोड निर्माण कार्य, 19 लाख 11 हजार रुपये की लागत से वार्ड क्रमांक 15 शुक्रवारी बाजार के समीप गौठान निर्माण कार्य, 5 लाख 74 हजार रुपये की लागत से वार्ड क्रमांक 14 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के समीप सीसी रोड निर्माण कार्य, 3 लाख 86 हजार रुपये की लागत से वार्ड क्रमांक 8 में सीसी रोड निर्माण, 7 लाख 14 हजार रुपये की लागत से वार्ड क्रमांक 8 सांई किराना दुकान से नाला तक सीसी रोड और नाली कवर का निर्माण कार्य, 01 करोड़ 99 लाख 68 हजार रुपये की लागत से दिनेश शर्मा घर से बिलाईगढ़ नाला तक गौरवपथ निर्माण कार्य डिवाईडर स्ट्रीट लाईट सहित, 01 करोड़ 36 लाख रुपये की लागत से कुल 34 ग्रामों के लिए सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य, 01 करोड़ 53 लाख 36 हजार रुपये की लागत से कुल 71 ग्रामों के लिए मुक्तिधाम निर्माण कार्य, 3 करोड़ 01 लाख 4 हजार रुपये की लागत से 24 ग्रामों में नाली निर्माण कार्य, 75 लाख 23 हजार रुपये की लागत से बिलाईगढ़ के सलिहाघाट में हाईस्कूल भवन का निर्माण, 01 करोड़ 21 लाख 16 हजार रुपये की लागत से बिलाईगढ़ के बेलटिकरी में हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन का निर्माण, 16 लाख 23 हजार रुपये की लागत से वार्ड क्रमांक 12 में पंडा घर से मेन रोड तक सीसी रोड का निर्माण कार्य, 13 लाख 51 हजार रुपये की लागत से वार्ड क्रमांक 12 में अविनाश घर से मेन रोड तक आरसीसी डे्रन का निर्माण कार्य, 11 लाख 01 हजार रुपये की लागत से वार्ड क्रमांक 12 में गौरी निराला घर से मेन रोड तक आरसीसी डे्रन का निर्माण कार्य, 5 लाख 21 हजार रुपये की लागत से वार्ड क्रमांक 12 में राजाराम घर से रामरतन घर तक आरसीसी डे्रन का निर्माण कार्य, 7 लाख 9 हजार रुपये की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य शासकीय कन्या स्कूल तक वार्ड क्रमांक 2 तथा 23 लाख 58 हजार रुपये की लागत से नरवा विकास कार्य झरनी नाला 3 कि.मी. कार्य शामिल है।

3 शिलान्यास कार्य अंतर्गत 2 करोड़ 36 लाख रुपये की लागत से नये 33/11 केव्ही पुरगांव में उपकेन्द्र निर्माण कार्य, 2 करोड़ 11 लाख 51 हजार रुपये की लागत से नये 33/11 केव्ही बालपुर उपकेन्द्र निर्माण कार्य, 2 करोड़ 7 लाख 71 हजार रुपये की लागत से नये 33/11 केव्ही गाताडीह (मनपसार)उपकेन्द्र निर्माण कार्य शामिल है।

Share