4 Apr 2025, Fri 2:20:38 AM
Breaking

CG में हेडमास्टर का कत्ल : तीन आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते दिया घटना को अंजाम, लाठी-डंडे से पीटने के बाद लाश को जमीन में गड़ाया

● डंडे से मारकर एवं स्कार्प से गला घोट कर, दी गई थी जघन्य हत्या की घटना को अंजाम
● लाश को सिद्ध बाबा सोनाखान रोड ग्राम पोड़ी के आगे रोड किनारे गढ्ढे में किया गया था दफन

प्रमोद मिश्रा

बलौदाबाजार, 01 जनवरी 2023

 

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के कसडोल पुलिस ने अंधेकत्ल की गुत्थी को सुलझाने में सफलता पाई है । दरअसल, पुरानी रंजिश के चलते प्रधानपाठक की हत्या तीन आरोपियों ने कर दी । पुलिस ने जानकारी देते बताया कि 29 दिसंबर 2022 को प्रार्थीया सवीता पाटले निवासी ग्राम खम्हरिया हाल कसडोल द्वारा अपने पति शांतिलाल पाटले पिता बिरझेलाल उम्र 45 साल निवासी ग्राम खम्हरिया हाल कसडोल का 28 दिसंबर 2022 के 11ः00 बजे से बिना बताये कही चले जाने से गुमने की रिपोर्ट दर्ज कराई ।

इसपर थाना कसडोल में गुम इंसान क्र. 149/2022 दर्ज कर पता तलाश में लिया गया। गुम इंसान पता तलाश में आखिरी बार गुमशुदा के साथ 02 संदेही व्यक्ति संजय श्रीवास निवासी कसडोल एवं श्रृजन यादव निवासी कसडोल को देखे जाने के बारे में पता चला। प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिंद्र चौबे एवं अभिषेक सिंह उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के मार्गदर्शन में थाना कसडोल पुलिस द्वारा दोनों संदेहियों से पुछताछ प्रारंभ किया गया। पूछताछ पर दोनों संदेहियों द्वारा भ्रामक एवं मनगढ़ंत कहानी गढते हुए पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया जाने लगा।

कड़ाई से पूछताछ के बाद जुर्म कबूला

पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों संदेहियों ने गुमशुदा शांतिलाल पाटले की हत्या करना स्वीकार किया। दोनों आरोपियों ने बताया कि गुमशुदा शांतिलाल पाटले के स्वीप्ट कार क्र. CG22 T4392 मे बैठकर सभी एक साथ निकले थे। इस दौरान पुरानी रंजिश एवं आपसी दुश्मनी के कारण योजना बनाकर अपराधिक षड़यंत्र रचकर शांतिलाल पाटले को मारने की योजना बनाई गई । योजना के अनुसार आरोपियों द्वारा मृतक शांतिलाल पाटले को जंगल में डंडे से मारकर एवं स्कार्प से उसका गला घोट कर हत्या करते हुये लाश को सिद्ध बाबा सोनाखान रोड ग्राम पोड़ी के आगे रोड किनारे गढ्ढे में दफन किया गया ।

पढ़ें   VIDEO बड़ी खबर : प्रदेश कांग्रेस सचिव पंकज सिंह के ऊपर FIR दर्ज, विधायक शैलेश ने पुलिस से पूछा : "हम टीएस सिंहदेव के लोग हैं, इसलिए तो पकड़-पकड़ के ठोक नहीं रहे हो?"
गिरफ्तार आरोपी

जमीन में गाड़ा था शव

घटना के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त करने के पश्चात थाना प्रभारी के.सी.दास के नेतृत्व में थाना कसडोल की पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल सोनाखान रोड जंगल पोंड़ी के आगे पहुंच कर कार्यवाही प्रारंभ किया गया। प्रकरण में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के समक्ष शव उत्खनन की कार्यवाही कर महत्वपूर्ण साक्ष्य जप्त किया गया। मामले में दोनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से थाना कसडोल में धारा 302, 201,34 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर दोनों आरोपी संजय श्रीवास एवं श्रृजन यादव को गिरफ्तारी किया गया है। घटना के पश्चात गुमशुदा का कार क्र. CG22 T4392 स्वीप्ट डिजायर को बिलासपुर ले जाकर छोड़ दिया गया था। कार को बिलासपुर ले जाने में तथा आरोपियों का साथ देने वाले आरोपी भागवत दास को भी गिरफ्तार किया गया है। कार की बरामदगी हेतु पृथक से पुलिस टीम भेजी गई है। प्रकरण में विवेचना जारी है। इस अंधे कत्ल के मामले का खुलासा करने में थाना कसडोल से थाना प्रभारी के.सी दास, प्रआर. गिरीश टंडन, आरक्षक, सुजीत तंबोली, चमन मिथलेश, मनोज ब्रम्हे एवं अन्य थाना स्टाफ* का विशेष योगदान रहा ।

आरोपियों के नाम
01. संजय श्रीवास पिता सुरेश श्रीवास उम्र 34 साल निवासी इंदिरा कालोनी वार्ड क्र. 03 कसडोल
02. श्रृजन यादव पिता शिवकुमार यादव उम्र 19 साल निवासी इंदिरा कालोनी वार्ड क्र. 02 कसडोल
03. भागवत दास पिता बनउदास उम्र 23 साल निवासी वार्ड नं. 10 ब्राम्हण पारा कसडोल

Share

 

 

 

 

 

You Missed