नारायणपुर में विवाद : आदिवासी और क्रिश्चियन समुदाय के लोगों में भिड़ंत की जांच करेगी BJP की टीम, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बनाई 6 सदस्यीय जांच कमेटी

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 03 जनवरी 2023

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में हुए इसाई और आदिवासी समाज के बीच हुए भिड़ंत की बीजेपी की 6 सदस्य टीम जांच करेगी । बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने मामले में संज्ञान लेते हुए 6 सदस्यों की जांच टीम गठित की है, जो ग्राउंड जीरो पर जाकर मौके का मुआयना करेगी और अपना रिपोर्ट पार्टी को सौंपेगी ।

 

 

आपको बता दे कि प्रदेश में कई घटनाओं को लेकर इससे पहले भी बीजेपी ने जांच समिति बनाई थी और उन्होंने अपनी रिपोर्ट पार्टी को सौंपी थी  ।

इस जांच टीम में सांसद सन्तोष पांडेय, सांसद मोहन मंडावी, विधायक शिवरतन शर्मा, ननकीराम कंवर, पूर्व विधायक केदार कश्यप और महेश गागड़ा लोगों से बात कर अपनी रिपोर्ट सौपेंगे ।

जानकारी के मुताबिक पूर्व विधायक और मंत्री रहे महेश गागड़ा और केदार कश्यप मौके के लिए निकल गए हैं, लेकिन पुलिस उन्हें नारायणपुर जाने से पहले रोक लेगी ।

 

Share
पढ़ें   छात्र - छात्राओं में दिखा उत्साह : MEDIA24 न्यूज़ के सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में दिखा गजब का उत्साह, बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने लिया आयोजन में हिस्सा, सभी ने की हमारे आयोजन की तारीफ