प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 11 जनवरी 2022
छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का मुद्दा एक बार फिर गरमा गया है । भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर धर्म के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धर्मांतरण के विषय पर बीजेपी को आड़े हाथों लेते कहा कि बीजेपी सिर्फ धर्मांतरण के नाम पर राजनीति करती है । पूरे देश में इन दिनों धर्मांतरण हो रहा है लेकिन बीजेपी उन्हीं राज्यों में हैं इस विषय को उठाती है जहां वर्तमान में बीजेपी की सरकार नहीं है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि धर्मांतरण पर पूरे देश में केंद्र सरकार को कानून लाना चाहिए क्योंकि बीजेपी की केंद्र में बहुमत की सरकार है ।
सीएम के बयान पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने जवाब देते कहा कि छत्तीसगढ़ में सरकार के संरक्षण में धर्मांतर हो रहा है,जिसमें प्रशासन, शासन और सरकार धर्मांतरण कराने में लगी हुई है ।
विधानसभा चुनाव में उठेगा मुद्दा
माना जा रहा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भी धर्मांतरण का मुद्दा उठेगा क्योंकि बीजेपी लगातार धर्मांतरण के मुद्दे को चुनाव में उठाने की बात कहती रही है ।
अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में धर्मांतरण पर किस पार्टी को कितना फायदा मिल पाता है