9 May 2025, Fri 5:06:39 AM
Breaking

CM ने दी विकास कार्यों की सौगात : भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में लोगों से CM ने लिया फीडबैक, कटघोरा में फार्मेसी महाविद्यालय की दी सौगात

प्रमोद मिश्रा

कोरबा, 17 जनवरी 2023

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के लिए कोरबा जिले के कटघोरा विधानसभा के ग्राम रंजना पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्रामीणों से बातचीत कर सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली साथ ही लोगों की समस्याओं का ऑन द स्पॉट निराकरण भी किया । इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विकास कार्यों के भी ग्रामीणों को सौगात दी ।

 

 

कोरबा जिले के कटघोरा विधानसभा के ग्राम रंजना में आयोजित भेंट-मुलाकात में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा की गई घोषणाएं :-

1. ग्राम रंजना में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित की शाखा प्रारंभ की जायेगी।

2. शासकीय महाविद्यालय बांकी मोंगरा का भवन निर्माण कराया जाएगा।

3. स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल नगर पालिका दीपका एवं बांकीमोंगरा में प्रारंभ की जायेगी।

4. कृषि विज्ञान केन्द्र लखनपुर में कृषक प्रशिक्षण केन्द्र भवन निर्माण करवाया जायेगा।

5. शासकीय हाई स्कूल बिरदा का उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में उन्नयन कराया जाएगा।

6. भिलाई बाजार में उप-तहसील प्रारंभ किया जाएगा।

7. शासकीय महाविद्यालय दीपका का नामकरण शहीद मूलचंद कंवर के नाम पर किया जाएगा।

8. ग्राम तिवरता में दादा हीरा सिंह मरकाम की प्रतिमा स्थापना की घोषणा।

12. कटघोरा में फार्मेसी महाविद्यालय की घोषणा।

13. ग्राम रंजना का नामकरण राजीव ग्राम रंजना के रूप में।

Share
पढ़ें   ताईक्वांडो खेल में प्रदेश के 9 खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन,19वीं राज्य स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में 9 गोल्ड, 4 सिल्वर, 2 बॉन्स मेडल किया हासिल

 

 

 

 

 

You Missed