जिहादियों पर सख्त कदम उठाने विहिप ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने कहा – ‘देश में जिहादी तत्व घृणा और आतंक का वातावरण निर्माण कर रहे हैं’

Latest छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार

प्रमोद मिश्रा
बलौदाबाजार, 20 जनवरी 2023

विश्व हिन्दू परिषद, बजरंगदल जिला कार्यकारिणी द्वारा जिहादियों के कारण हिन्दू समाज में उत्पन्न हो रहे भय और असुरक्षा की भावना पर चिंता जाहिर करते हुए महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम कलेक्टर रजत बंसल को ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांगें रखी गईं ज्ञापन में कहा गया कि आज देश एक विकट परिस्थिति से जूझ रहा है जिसकी ओर हम आपका ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं। देश में जिहादी तत्व घृणा और आतंक का वातावरण निर्माण कर रहे हैं। कभी “सर तन से जुदा गैंग” सक्रिय होता है तो कभी लव जिहाद या जिहाद के अन्य प्रकारों से हिंदू समाज को आतंकित करने का षड्यंत्र किया जा रहा है।


हिंदू संगठनों, उनके कार्यकर्ताओं और हिंदू नेताओं पर हमले कर उनकी हत्या करने की कई घटनाएं सामने आई हैं। 8 जनवरी, 2023 को असम के करीमगंज जिले के लोविरपुरा में बजरंग दल के एक 16 वर्षीय कार्यकर्ता शंभू कैरी की एक जिहादी द्वारा चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। पिछले 2 वर्षों में ही बजरंग दल के 9 कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है और 32 कार्यकर्ताओं पर हमले हुए हैं। जो घटना अभी दिल्ली में हुई है वह भी चिंता पैदा करती है जिसमें दो हत्यारों ने एक हिंदू की निर्मम हत्या कर दी और उसके 32 टुकड़े करने के बाद कहा कि उसके निशाने पर कई हिंदू नेता भी हैं।

 

 

 

आतंक फैलाने के लिए किए गए इन हमलों में दो नई रणनीतियां सामने आ रही हैं। हमलों के लिए नाबालिगों को आगे किया जा रहा है जो बकरों की कुर्बानी और मदरसों की शिक्षा के कारण पहले से ही क्रूरता और घृणा से कूट-कूट कर भरे होते हैं। कई घटनाओं में उन्होंने हत्या करने वाले गेंग को भी सुपारी दी है, जैसा कि दिल्ली के हत्याकांड से स्पष्ट हुआ है।
आपसे विनम्र निवेदन है कि:
1. आप केंद्र सरकार को आग्रह करें कि घृणा फैलाने व झूठे विक्टिम कार्ड खेलकर मुस्लिम समाज को भड़काने वाले मौलवियों व नेताओं पर नियंत्रण करने के लिए एक कठोर कानून बनाएं।

पढ़ें   प्रधानमंत्री जनमन : पीवीटीजी परिवारों को योजनाओं का लाभ दिलाने मेगा ईवेंट और आईईसी कैंपेन, PM नरेन्द्र मोदी राज्य स्तरीय मेगा ईवेंट में वर्चुअल रूप से होंगे शामिल

2. इन हमलों में सम्मिलित अवयस्कों को वयस्क के समान माना जाए जिससे अवयस्कों को मिलने वाला संरक्षण इन क्रूर हमलावरों और हत्यारों को न मिल सके।

3. हिंसा के लिए प्रेरित करने वाले तत्व विभिन्न नामों से सामने आते रहते हैं। सिम्मी, पीएफआई, सिटीजन फोरम आदि के आदि केवल नाम है। प्रेरक तत्व जिहादी विचारधारा है जिस पर रोक लगाने के लिए एक आवश्यक कठोर कानून बनाना चाहिए। इसके लिए आप कृपया केंद्र सरकार को उपयुक्त निर्देश दें ।

4.घृणा का वातावरण बनाने में मदरसों का बड़ा योगदान है। उन पर नियंत्रण की प्रभावी व्यवस्था बनानी चाहिए, यह समय की मांग है।
हम विश्वास करते हैं कि आपके कुशल नेतृत्व में वर्तमान सजग व सशक्त केन्द्र सरकार हिंदू समाज को हिंसा और घृणा के इस वातावरण से अवश्य मुक्त कराएगी ।

विहिप जिलाध्यक्ष अभिषेक मिकी तिवारी ने कहा की यदि जिहाद पर रोक नही लगी तो हिन्दू समाज और संगठन उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा ।

ज्ञापन देने के दौरान प्रान्त सोशल मिडिया प्रमुख हेमंत वर्मा,जिला मंत्री राजेश केशरवानी, जिला कोषाध्यक्ष शिव प्रकाश तिवारी एवं पूर्व बजरंगदल सहसंयोजक भाजयुमो नगर अध्यक्ष वासुदेव ठाकुर उपस्थित रहे ।

Share