10 Apr 2025, Thu 7:04:37 AM
Breaking

बाबा बागेश्वर धाम पर CM का बड़ा बयान : CM ने चमत्कार दिखाने पर पर दिया बयान, कहा : ‘सिद्धियों से इंकार नहीं किया जा सकता, लेकिन चमत्कार नहीं दिखाना चाहिए, ये जादूगरों का काम है, ये उचित नहीं है’

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 22 जनवरी 2023

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बाबा बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर बड़ा बयान दिया है । दरअसल, इन दिनों धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज काफी चर्चा में है । लगातार उनके वीडियो सोशल मीडिया में ट्रेंड हो रहे हैं । बाबा बागेश्वर धाम का श्री राम कथा इन दिनों रायपुर में चल रहा है । बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के चमत्कार दिखाने के प्रश्न पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि लोगों को सिद्धियां मिलती है. रामकृष्ण परमहंस और भगवान बुद्ध इसके उदाहरण हैं । सिद्धियों से इंकार नहीं किया जा सकता, लेकिन चमत्कार नहीं दिखाना चाहिए, ये जादूगरों का काम है, ये उचित नहीं है । सिद्धियों का प्रयोग चमत्कार दिखाने में नहीं करना चाहिए, ऋषि-मुनियों ने भी कहा है. चंगाई सभा में भी यहीं चमत्कार है. इससे जड़ता आती है. धर्म बचाने का ठेका लेने वाले धोखे में हैं ।

 

सीएम ने बागेश्वर धाम से मुलाकात करने के बारे में जवाब देते कहा कि अगर समय होता तो जरूर मैं भी जाता और जो बातें मैंने यहां कही है वहीं बातें वहां भी कहूंगा ।

सीएम ने अन्य मुद्दों पर कहा कि सबसे ज्यादा किसानों ने यहां धान बेचा है, कोई राज्य नहीं है जहां इतने किसानों ने धान बेचा हो । सीएम ने कहा छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था सबसे बेहतर. हमारा कर्ज भी कम है. वित्तीय प्रबंधन छत्तीसगढ़ में भाजपा शासित राज्यों से बेहतर है ।यदि केंद्र सरकार धान खरीदती ये भाजपा मानती तो पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी धन्यवाद देती । भाजपा डबल इंजन की सरकार की बात करती है लेकिन उसमें पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ नहीं मिलता, भाजपा की सरकार डबल इंजन की नहीं बल्कि ट्रबल इंजन की सरकार होती है ।

पढ़ें   राज्य स्तरीय वृहद जेल लोक अदालत,जिले के 94 बंदी रिहा

https://www.facebook.com/Media24Newsofficial/videos/898850057921827/?mibextid=NnVzG8

सीएम ने कहा कि भाजपा किसान और आदिवासी विरोधी है. आरक्षण लटकाकर रखे हैं पिछले दरवाजे से । नेता प्रतिपक्ष के बेटे के खिलाफ रेप की शिकायत हुई लेकिन भजापा का कोई नेता नहीं बोल रहा ।

सीएम ने कहा कि आदिवासी की बेटी ही राज्यपाल हैं लेकिन काम क्या कर रही हैं, आरक्षण विधेयक पास हो गया लेकिन लाभ नहीं मिल पा रहा । धर्मांतरण भाजपा शासनकाल में हुआ है. हमने चुनौती दी है कि प्रूफ कर के दिखाए. सारे चर्च भी उन्हीं के कार्यकाल में बने ।

Share

 

 

 

 

 

You Missed