10 Apr 2025, Thu 2:11:41 AM
Breaking

CM कल धरसींवा विधानसभा में करेंगे भेंट-मुलाकात : ग्रामीणों से बातचीत कर सरकारी योजनाओं के जमीनी हकीकत की लेंगे जानकारी, विकास कार्यों की देंगे लोगों को सौगात

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 21 जनवरी 2023

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात के तहत कल रायपुर जिले के धरसींवा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम माठ तथा चरौदा में भेंट-मुलकात करेंगे। साथ ही वे धरसींवा में शाम को विभिन्न जनप्रतिनिधि मंडलों से भी भेंट करेंगे। वे इस दौरान तरपोंगी में आयोजित छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के राज अधिवेशन में शामिल होंगे।

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल निर्धारित दौरा कार्यक्रम के तहत 22 जनवरी को पूर्वान्ह 11.30 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 11.45 बजे विधानसभा क्षेत्र धरसींवा के ग्राम माठ पहुंचेंगे और वहां ग्रामीणों से भेंट-मुलाकात करेंगे। वे भेंट-मुलाकात के पश्चात माठ से दोपहर 1.05 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 1.20 बजे ग्राम तरपोंगी पहुंचेंगे और वहां शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तरपोंगी के प्रागंण में छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के आयोजित राज अधिवेशन में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ग्राम तरपोंगी से दोपहर 2.20 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर धरसींवा पहुंचेंगे और दोपहर 2.30 बजे धरसींवा के बस स्टैण्ड तिराहा में स्वर्गीय योगेन्द्र शर्मा के प्रतिमा का अनावरण करेंगे। वे इसके पश्चात् 2.40 बजे धरसींवा से कार द्वारा प्रस्थान कर 2.45 बजे ग्राम चरौदा पहुंचेंगे और वहां 3.20 बजे से ग्रामीणों से भेंट-मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री चरौरा के पश्चात् अपरान्ह 4.25 बजे धरसींवा पहुंचेंगे और वहां शाम 5 बजे से विभिन्न जनप्रतिनिधि मंडलों से भेंट-करेंगे। मुख्यमंत्री इसके पश्चात रात्रि 7 बजे धरसींवा से कार द्वारा रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

Share
पढ़ें   मुंगेली में एंटी करप्शन ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई: पटवारी और सहायक किसान से सीमांकन के बदले एक लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए, ACB ने किया गिरफ्तार

 

 

 

 

 

You Missed