छत्तीसगढ़ : कलेक्टर ने तीन नगर पालिका के अधिकारियों को थमाया नोटिस, निर्देशों की अवहेलना और मुख्यालय से गायब रहने के मामले में की कार्रवाई

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़

तीन नगर पालिका अधिकारी को कारण बताओ नोटिस

कलेक्टर श्री ध्रुव ने उच्च अधिकारियों को निर्देशों की अवहेलना और मुख्यालय से गायब रहने के मामले में की कार्रवाई

प्रमोद मिश्रा

 

 

रायपुर, 23 जनवरी 2023

मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के नगर पालिका परिसर मनेन्द्रगढ़ सहित नगर पंचायत झगराखांड़ और नगर पंचायत खोंगापानी के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे जवाब तलब किया है। कलेक्टर पी.एस. ध्रुव ने तीनों मुख्य नगर पालिका अधिकारियों के विरूद्ध यह कार्यवाही उच्च अधिकारियों के निर्देशों के अवहेलना तथा बिना अनुमति मुख्यालय से गायब रहने के मामले में की है।

कलेक्टर ध्रुव ने नगर पालिका मनेन्द्रगढ़ के मुख्य नगर पालिका अधिकारी इसहाक खान, नगर पंचायत झगराखांड के मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय दुबे तथा नगर पंचायत खोंगापानी के मुख्य नगर पालिका अधिकारी तरूण एक्का को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे लिखित में जवाब तलब किया है। गौरतलब है कि उक्त तीनों नगरीय निकायों के अधिकारियों को बिना अनुमति मुख्यालय न छोड़ने के निर्देश जिला प्रशासन द्वारा कई बार पूर्व में दिए जाने के बावजूद भी अधिकारी निर्देशों के पालन में लगातार चूक कर रहे थे। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के आयोजन के सिलसिले में बीते दिनों जिला प्रशासन द्वारा आयोजित बैठक में उक्त तीनों नगरीय निकायों के सीएमओ बिना सूचना बैठक से गैरहाजिर रहे और उनके मोबाईल भी बंद थे। कलेक्टर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तीनों अधिकारियों को नोटिस जारी करने के साथ ही भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति पाए जाने पर कठोर कार्यवाही की चेतावनी दी है।

Share
पढ़ें   पुलिस विभाग का नव वर्ष मिलन समारोह : CM भूपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू हुए शामिल, CM ने कहा - 'जवानों के जज्बे, शौर्य और साहस से नक्सलवाद बनेगा बीते दिनों की बात'